TS Singh Deo will Join BJP? TS Singh Deo थामेंगे भाजपा का हाथ ? ‘शाह-बाबा के बीच चुनाव से पहले हुआ समझौता’, कांग्रेस विधायक का आरोप
रायपुर : विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस में बगावत के सुर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। टिकट नहीं मिलने से नाराज नेता एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। वहीं टिकट कटने के बाद विधायक बृहस्पत सिंह ने एक मीडिया चैनल के सामने अपना दर्द बयां किया। बता दें कि पिछले चुनाव में रामानुजगंज सीट से जीतकर आए थे, लेकिन इस बार पार्टी ने उनकी टिकट काट दी है और डॉ अजय तीर्कि को चुनावी मैदान में उतारा है।
यह भी पढ़ें- CG बीजेपी नेता की हत्या: छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले बीजेपी नेता की घर में घुसकर हत्या, इलाके में सनसनी का माहौल
TS Singh Deo will Join BJP? बृहस्पत सिंह ने मीडिया चैनल से बात करते कहा कि भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच सांठगाठ हो गई है। बृहस्पत सिंह ने टी एस सिंहदेव पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी और भाजपा ने आपस में एक दूसरे के खिलाफ डमी कैंडिडेट देने का मन बनाया है।
यह भी पढ़ें- CG CONGRESS CANDIDATE 2ND LIST 2023 PDF, कांग्रेस की दूसरी सूची जारी
बृहस्पत सिंह की मानें तो उनके खिलाफ कांग्रेस से किसी ने भी अपनी दावेदारी पेश नहीं की, बावजूद इसके पार्टी ने टिकट काट दी। जबकी टी एस सिंहदेव लगातार कांग्रेस पार्टी के खिलाफ काम कर रहे है, उसके बाद भी किस दबाव में पार्टी के शिर्ष नेतृत्व एसे फैसले ले रही है। ये समझ से परे है। बृहस्पत सिंह का कहना है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा नुकसान होने वाला है।
यह भी पढ़ें- CHHATTISGARH CONGRESS CANDIDATE 2ND LIST 2023: रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय…भिलाई से देवेंद्र यादव, कांग्रेस ने 2ND सूची में इन नामों पर लगाई मुहर! बृहस्पत सिंह…प्रेम साय सिंह टेकाम…कुलदीप जुनेजा समेत 9 विधायकों की काट दी टिकट !
गौरतलब है कि कांग्रेस ने अब तक 83 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है और सात सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकि है। पार्टी ने 18 विधायकों की टिकट काट दी है और 24 नए चेहरों को मौका दिया है। वहीं, टिकट कटने और टिकट नहीं मिलने के बाद कांग्रेस नेताओं के बागी तेवर देखने को मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- IT RAID IN CG: राजधानी रायपुर के सदर बाजार में INCOME TAX का छापा
TS Singh Deo will Join BJP? TS Singh Deo थामेंगे भाजपा का हाथ ? ‘शाह-बाबा के बीच चुनाव से पहले हुआ समझौता’, कांग्रेस विधायक का आरोप









