Umar i20 car new video : नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए घातक कार धमाके की जांच में अब एक और बड़ा सुराग हाथ लगा है। जांच एजेंसियों को उस सफेद हुंडई i20 कार का नया CCTV फुटेज मिला है, जिसमें डॉक्टर उमर की कार 29 अक्टूबर को एक पेट्रोल पंप पर पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवाते हुए दिखाई दे रही है।
दिनभर दिल्ली में घूमती रही धमाके में इस्तेमाल कार Umar i20 car new video
जांच से पता चला है कि यह कार 10 नवंबर की सुबह 8:04 बजे बदरपुर टोल से दिल्ली में दाखिल हुई थी। इसके बाद यह ओखला के एक पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाते हुए देखी गई।
दोपहर 3:19 बजे कार लाल किले की पार्किंग में दाखिल हुई और करीब दो घंटे बाद बाहर निकली।
शाम 6:45 बजे, यह कार पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास यू-टर्न लेकर वापस लौटी — और कुछ ही मिनटों बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास जोरदार धमाका हुआ।
ब्लास्ट वाली i20 पेट्रोल पंप पर Pollution टेस्ट कराती दिखी, नए CCTV फुटेज में तारिक भी दिखा, कार के साथ 3 लोग दिख रहे #DelhiBlast #Delhi #RedFort #Family #ZeeNews@PRATYUSHKKHARE pic.twitter.com/Wfl6tFaukH
— Zee News (@ZeeNews) November 11, 2025
कार की खरीद-फरोख्त से जुड़ा बड़ा खुलासा Umar i20 car new video
जांच में सामने आया कि धमाके में इस्तेमाल कार हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर-32 की “रॉयल कार जोन” नाम की दुकान से बेची गई थी।
एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दुकान के मालिक के पुराने पार्टनर वकील अहमद ने बताया कि कार उनके साझेदार अमित पटेल ने बेची थी।
अमित पटेल मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है और इन दिनों फरीदाबाद में अपने परिवार के साथ रहता है।
अहमद के अनुसार, दोनों 2022 में अलग हो गए थे और उन्होंने यह कारों का बिजनेस 2015-16 में शुरू किया था।
धमाके की जानकारी मिलने के बाद जब अहमद ने अमित से संपर्क किया, तो उसका मोबाइल फोन बंद मिला।
JeM मॉड्यूल से कनेक्शन के संकेत
धमाके की जांच में यह मामला जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में हाल ही में पकड़े गए जैश-ए-मोहम्मद (JeM) मॉड्यूल से जुड़ता दिख रहा है।
इन गिरफ्तारियों के दौरान 2999 किलो विस्फोटक, हथियार और AK-47 राइफलें बरामद की गई थीं।
सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि दिल्ली धमाके में इस्तेमाल विस्फोटक इन्हीं नेटवर्क से आया था या नहीं।
सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी बढ़ी Umar i20 car new video
धमाके के बाद दिल्ली पुलिस, एनएसजी और एनआईए की टीमें लगातार जांच में जुटी हैं।
राजधानी और उससे सटे राज्यों में हाई अलर्ट जारी है।
जांच अधिकारी का कहना है कि—
“कार की मूवमेंट और खरीदारी की चेन अब साफ होती जा रही है, हर व्यक्ति से पूछताछ जारी है।”


