अपराधछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़

Virendra Tomar Arrested: छत्तीसगढ़ का सूदखोर वीरेंद्र तोमर गिरफ्तार, ग्वालियर से दबोचा गया आरोपी, महीनों से था फरार

Virendra Tomar Arrested : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। लंबे समय से फरार चल रहे सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने उसे मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम उसे रायपुर ला रही है।

ALSO READ – CG Teacher Viral Video: शराबी शिक्षक: शराब पीकर स्कूल पहुंचे प्रधान पाठक, नशे में धुत्त शिक्षक जमीन पर गिरे तो बच्चों ने संभाला— VIDEO वायरल

कई महीनों से पुलिस के रडार पर था तोमर बंधु

वीरेंद्र तोमर और उसका भाई रोहित तोमर, दोनों ही रायपुर पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे। दोनों पर सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग, मारपीट और आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर केस दर्ज हैं। दोनों भाई जून 2025 से फरार चल रहे थे और रायपुर पुलिस लगातार उनकी तलाश में थी।

कुर्क की गई करोड़ों की संपत्ति

रायपुर जिला प्रशासन ने कुछ महीने पहले ही तोमर बंधुओं की करोड़ों की संपत्ति जब्त (Property Seized) की थी। इस कार्रवाई में उनके लग्जरी मकान, जमीन और महंगी कारें कुर्क की गई थीं। यह कार्रवाई प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई थी। इतना ही नहीं, प्रशासन ने उनके आलिशान ऑफिस और घरों पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त भी किया था।

ALSO READ – Satta King Disawar Chart Result: जानिए क्या है दिसावर सट्टा किंग गेम, कैसे चलता है और क्यों है भारत में बैन

अग्रिम जमानत के लिए की थी कोशिश

गिरफ्तारी से बचने के लिए तोमर बंधुओं ने वकील सजल गुप्ता के माध्यम से हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत (Anticipatory Bail) की याचिका दायर की थी,
लेकिन कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद दोनों फरार हो गए थे।

कई थानों में दर्ज हैं मामले

रायपुर के तेलीबांधा और पुरानी बस्ती थाना क्षेत्रों में वीरेंद्र और रोहित तोमर पर एक्सटॉर्शन (Extortion) और सूदखोरी (Loan Sharking) के कुल 7 अलग-अलग केस दर्ज हैं। दोनों भाइयों पर आरोप है कि उन्होंने ब्याज पर पैसा देकर आम लोगों से दबाव, धमकी और वसूली की कोशिश की।

ALSO READ – Liquor Policy CG: छत्तीसगढ़ में फिर ठेके पर दी जाएंगी शराब दुकानें? कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान — BJP ने ही किया था सरकारीकरण

पुलिस का आधिकारिक बयान जल्द

सूत्रों के मुताबिक, रायपुर पुलिस ने वीरेंद्र तोमर को ग्वालियर से गिरफ्तार करने के बाद अब रायपुर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही पुलिस इस गिरफ्तारी को लेकर आधिकारिक खुलासा करेगी और उसके फरारी के दौरान की लोकेशन, नेटवर्क और सहयोगियों पर भी जानकारी दे सकती है।

Virendra Tomar Arrested
Virendra Tomar Arrested

Virendra Tomar Arrested: छत्तीसगढ़ का सूदखोर वीरेंद्र तोमर गिरफ्तार, ग्वालियर से दबोचा गया आरोपी, महीनों से था फरार

Related Articles