Bageshwar Dham Raipur: श्रीमंत हनुमंत कथा की तैयारियां पूरी, रायपुर आएंगे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
Bageshwar Dham Raipur : Raipur News: राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित अवधपुरी मैदान (श्रीनगर रोड) में 4 से 8 अक्टूबर तक श्रीमंत हनुमंत कथा का आयोजन किया जाएगा। इस कथा का वाचन बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री करेंगे। तैयारियां अंतिम चरण में हैं और शनिवार को वे रायपुर पहुंचेंगे।
रायपुर में होगा भव्य स्वागत
जानकारी के अनुसार पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार सुबह 10 बजे नियमित विमान से विवेकानंद टर्मिनल पर उतरेंगे। यहां युवा समाजसेवी चंदन बसंत अग्रवाल (थान खम्हरिया वाले) के नेतृत्व में सैकड़ों श्रद्धालु उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद उनका काफिला भारत माता चौक पहुंचेगा, जहां सर्वसमाज के लोग और विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संगठनों के सदस्य फूलों की वर्षा कर स्वागत करेंगे।
कथा का सीधा प्रसारण
कथा का सीधा प्रसारण संस्कार टीवी, पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और बसंत अग्रवाल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम, फेसबुक व यूट्यूब चैनल पर भी होगा।
मुख्य यजमान और व्यवस्था
मुख्य यजमान के रूप में श्रीमती माधुरी-लरूखी प्रसाद अग्रवाल, श्रीमती अनिता-चंदन अग्रवाल और श्रीमती ऋतु-बसंत अग्रवाल उपस्थित रहेंगी। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे कथा श्रवण के लिए अधिक से अधिक बाइक का उपयोग करें, ताकि यातायात में परेशानी न हो।
कार और बाइक पार्किंग के लिए साइंस कॉलेज मैदान, कोटा मैदान और डब्ल्यूआरएस कॉलोनी मैदान में विशेष व्यवस्था की गई है। वहीं, 200 नि:शुल्क ई-रिक्शा रोजाना बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए चलाए जाएंगे।
ALSO READ- Pandit Dhirendra Krishna Shastri: रायपुर में बागेश्वर धाम कथा का भव्य आयोजन 4 से 8 अक्टूबर तक
भोजन और भंडारा
भक्तों के लिए प्रतिदिन सुबह 10 बजे और रात 9 बजे भंडारा की व्यवस्था की गई है। यह आयोजन चंदन-बसंत अग्रवाल (थान खम्हरिया वाले) और स्व. श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन की टीम द्वारा नि:शुल्क किया जाएगा।
प्रशासन की विशेष तैयारी
लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पंडाल स्थल में “पहले आओ-पहले पाओ” की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन और यातायात पुलिस द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था की विशेष तैयारियां की गई हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
इन गणमान्य व्यक्तियों की होगी उपस्थिति
बागेश्वर धाम सरकार की कथा में शामिल होने के लिए प्रदेश के कई गणमान्य अतिथि आमंत्रित हैं। इनमें –
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव
- मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय
- उपमुख्यमंत्री अरुण साव
- वरिष्ठ नेता विजय शर्मा
- विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह व उनकी धर्मपत्नी वीणा सिंह
- रायपुर जिले के चारों विधायक
- नगर निगम महापौर मीनल चौबे
- सभापति सूर्यकांत राठौर
सहित मंत्रिमंडल के सहयोगी, निगम-मंडल के सदस्य और अन्य गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।

Bageshwar Dham Raipur: श्रीमंत हनुमंत कथा की तैयारियां पूरी, रायपुर आएंगे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री









