Virendra singh Tomar remand रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लंबे समय से लोगों को सूदखोरी और धमकी के जरिए परेशान करने वाले सूदखोर वीरेंद्र तोमर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तारी के बाद रायपुर पुलिस ने रविवार को उसका जुलूस निकालकर शहर में भ्रमण कराया था। अब आज (सोमवार, 10 नवंबर) उसकी 24 घंटे की पुलिस रिमांड खत्म हो गई है, जिसके बाद उसे दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा।
रायपुर पुलिस मांगेगी एक सप्ताह की रिमांड
रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि रविवार को रेगुलर कोर्ट बंद होने के कारण केवल 1 दिन की रिमांड दी गई थी। आज रेगुलर कोर्ट खुलने पर वीरेंद्र तोमर को दोबारा पेश किया जाएगा और पुलिस 7 दिन की रिमांड की मांग करेगी ताकि उससे पूछताछ आगे बढ़ाई जा सके। पुलिस के अनुसार, कई पीड़ित अब सामने आ रहे हैं, जिन्होंने तोमर और उसके साथियों द्वारा धमकाए जाने, ब्लैकमेलिंग और जबरन वसूली की शिकायतें की हैं।
ALSO READ- VIDEO– Virendra Tomar Arrest News: 6 महीने से फरार अपराधी वीरेंद्र तोमर ग्वालियर से गिरफ्तार, जुलूस के दौरान बेहोश होकर गिरा, पत्नी ने किया हंगामा – देखें वीडियो
वीरेंद्र तोमर का आपराधिक रिकॉर्ड
वीरेंद्र तोमर का अपराध इतिहास लंबा रहा है। बीते दो दशकों में उस पर कई गंभीर मामले दर्ज हुए हैं —
- 2006: आजाद चौक थाने में कारोबारी पर चाकू से हमला
- 2010: गुढ़ियारी में व्यापारी से पैसों के विवाद में मारपीट
- 2013: हत्या का केस दर्ज
- 2016: फिर से मारपीट का मामला
- 2017: महिला को धमकाने की शिकायत
- 2019: पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी और कूटरचना
- 2019: हलवाई लाइन के व्यापारी ने ब्लैकमेलिंग की शिकायत की
उसके बेटे रोहित तोमर पर भी कई केस
सिर्फ वीरेंद्र तोमर ही नहीं, उसके बेटे रोहित तोमर पर भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
- 2015: महिला ने अप्राकृतिक कृत्य की शिकायत दर्ज कराई
- 2016: युवक से मारपीट का मामला
- 2017: भाठागांव की महिला ने मारपीट और धमकी की रिपोर्ट दर्ज की
- 2018: ब्लैकमेलिंग की शिकायत
- 2019: कोतवाली थाने में महिला ने सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कराया
सूदखोरी के धंधे का खुलासा
जानकारी के मुताबिक, वीरेंद्र तोमर लंबे समय से राजधानी के कई व्यापारियों, महिलाओं और आम लोगों को उच्च ब्याज दरों पर पैसे उधार देकर सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग में लिप्त था। वह कर्ज लौटाने में देरी होने पर धमकी देता था और कई बार लोगों की निजी तस्वीरों और वीडियो का दुरुपयोग भी करता था। पुलिस के मुताबिक, तोमर और उसके गिरोह ने दर्जनों लोगों को आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान किया है।
पुलिस जांच जारी
रायपुर पुलिस अब तोमर के बैंक खातों, संपत्तियों और सहयोगियों की भी जांच कर रही है। कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं जिनसे सूदखोरी के लेनदेन के सबूत मिलने की उम्मीद है। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
View this post on Instagram
Virendra singh Tomar remand रायपुर में सूदखोर वीरेंद्र तोमर की 24 घंटे की रिमांड खत्म होने के बाद आज दोबारा कोर्ट में पेशी होगी। पुलिस एक सप्ताह की रिमांड की मांग करेगी। वीरेंद्र और उसके बेटे पर सूदखोरी, धमकी और ब्लैकमेलिंग के कई केस दर्ज हैं।


