Liquor Shop Closed Latest News: शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, अगले दो दिनों तक बंद रहेंगी प्रदेश की सभी शराब दुकानें…
बंद रहेगी शराब दुकानें

Liquor Shop Closed Latest News चंडीगढ़। पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव को लेकर राज्यभर में दो दिनों की शराबबंदी लागू कर दी गई है। शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पंजाब राज्य चुनाव आयोग और उत्पाद शुल्क आयुक्त ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। Liquor Shop Closed Latest News
जारी आदेश के अनुसार, 13 दिसंबर की मध्यरात्रि 12:00 बजे से लेकर 15 दिसंबर 2025 की सुबह 10:00 बजे तक प्रदेश की सभी शराब दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। इस दौरान राज्य में न तो शराब की बिक्री होगी और न ही किसी प्रकार का भंडारण किया जा सकेगा।
दो दिनों तक पूरी तरह बंद रहेंगी शराब दुकानें
राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, राज्य की सभी जिला परिषदों और पंचायत समितियों के अधिकार क्षेत्र में आने वाले ग्रामीण इलाकों में शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनाव अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी। Liquor Shop Closed Latest News
अवैध शराब बिक्री पर होगी सख्त कार्रवाई
उत्पाद शुल्क विभाग और चुनाव आयोग ने सभी जिला अधिकारियों को शराबबंदी के नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि अवैध शराब बिक्री या भंडारण पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य मतदाताओं को किसी भी तरह से प्रभावित होने से रोकना है।
बता दें कि पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव के नतीजे 17 दिसंबर 2025 को घोषित किए जाएंगे।
Liquor Shop Closed Latest News: शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, अगले दो दिनों तक बंद रहेंगी प्रदेश की सभी शराब दुकानें









