छत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Anjaneya University में वैश्विक शैक्षणिक सहयोग की नई पहल

Anjaneya University छह देशों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल का आगमन

रायपुर। आंजनेय यूनिवर्सिटी ने अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक सहयोग की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय में छह देशों से आए अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा, शोध, अकादमिक आदान-प्रदान, संयुक्त परियोजनाओं और सांस्कृतिक सहयोग जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।

ALSO READCG NEWS: डेंटल कॉलेज मेस में मरा मेंढक मिलने से हड़कंप, फूड सेफ्टी जांच में खुली बड़ी लापरवाही

इस प्रतिनिधिमंडल में
कैमरून गणराज्य से सिल्वी–मिशेल एम्पोन टीएक,
चाड से हिसेन ओउमार सेइदू,
गिनी से अली बदारा सिसोको और साइकू ओउमार डियाल्लो,
तिमोर-लेस्ते से कार्लितो नुनेस,
तथा क्यूबा से ग्वाडालूपे दे रेग्ला प्रोमेता गोमेज शामिल रहीं।

अंतरराष्ट्रीय अतिथियों का विश्वविद्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ी पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ आत्मीय स्वागत किया गया।

ALSO READ – Brijmohan Agrawal का बयान

विश्वविद्यालय के चांसलर श्री अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संवाद विद्यार्थियों और शिक्षकों को वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करता है। इससे आंजनेय यूनिवर्सिटी को विश्व स्तर पर शैक्षणिक मंच से जोड़ने में भी मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य शिक्षा और शोध के क्षेत्र में वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करना है।

ALSO READ- Rape News: बॉयफ्रेंड ने दोस्तों संग गर्लफ्रेंड से किया गैंगरेप : प्रेमिका को मिलने बुलाकर शराब पी, 4 Friends से भी कराया रेप, बोले-किसी को बताएगी तो मार डालेंगे

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल को विश्वविद्यालय के विभिन्न अकादमिक विभागों, शोध प्रयोगशालाओं, आधुनिक शैक्षणिक अवसंरचना और नवाचार आधारित शिक्षण प्रणाली की जानकारी दी गई। प्रतिनिधियों ने आंजनेय यूनिवर्सिटी की शैक्षणिक गुणवत्ता और शोध वातावरण की सराहना की।

अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भविष्य में संयुक्त शोध परियोजनाओं, छात्र-शिक्षक विनिमय कार्यक्रमों और अकादमिक सहयोग को लेकर सकारात्मक रुख जताया और दीर्घकालिक साझेदारी की संभावनाओं पर सहमति व्यक्त की।

यह पहल आंजनेय यूनिवर्सिटी को वैश्विक शिक्षा के मानचित्र पर और सशक्त रूप से स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

ALSO READ- Raipur News: कक्षा 4 के प्रश्नपत्र विवाद पर बड़ी कार्रवाई, हेडमास्टर निलंबित, मॉडरेटर सेवा से हटाई गई

Anjaneya University launches new initiative for global academic collaboration.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *