Balod Accident News : बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस बस में 16 सीआरपीएफ जवान समेत 30 से अधिक यात्री सवार थे। हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सीआरपीएफ जवानों से भरी बस पलटी
जानकारी के मुताबिक, हादसा दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के शिकारीटोला गांव के पास हुआ। रायपुर से छुट्टी बिताकर लौट रहे सीआरपीएफ जवान यात्री बस (पायल ट्रेवल्स) से अपने कैंप भोपालट्टनम लौट रहे थे। बस रायपुर से बीजापुर की ओर जा रही थी।
देर रात लगभग 12:15 बजे तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे पलट गया। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
ALSO READ- CG NEWS: BJP नेता के घर से 2 आरोपी गिरफ्तार, 200 करोड़ के कोयला घोटाले से जुड़ा है मामला
20 से ज्यादा घायल, इलाज जारी
हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें से 2 यात्री और एक जवान को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। फिलहाल घायलों का इलाज दल्लीराजहरा शहीद अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में जारी है।
चालक फरार, जांच जारी
हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि चालक तेज रफ्तार में बस चला रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Balod Accident News: बालोद में भीषण सड़क हादसा, CRPF जवानों से भरी बस पलटी…CRPF जवानों समेत 20 से ज्यादा लोग घायल