Business Idea Amul Franchise : अगर आप जॉब नहीं करना चाहते हैं लेकिन आपको हर महीने लाखों रुपए चाहिए तो ऐसा बिलकुल मुमकिन है।
हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप लखपति बन सकते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं एक ऐसे बिजनेस की जिससे आप हर महीने लाखों पैसे कमा सकते हैं।
आपने अमूल का दूध या छाछ तो पी ही होगी और इसकी आइसक्रीम भी लाजवाब होती है। अब आप सोच रहें होंगे हम ये बात क्यों कर रहे हैं? क्योंकि आप अमूल की फ्रेंचाइजी Amul Franchise लेकर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
अमूल 2 तरह की फ्रेंचाइजी Amul Franchise बांटती है और इनकी लागत और कमाई दोनों एक-दूसरे से अलग होती हैं।
अमूल के साथ शुरु करें बिजनेस
- देश की भरोसेमंद डेयरी प्रोडक्ट्स कंपनी अमूल कई लोगों को फ्रेंचाइजी Amul Franchise देती है। अमूल 2 तरह की फ्रेंचाइजी देती है।
- आपको बता दें कि अमूल Amul के साथ बिजनेस करने का एक फायदा यह है कि आपसे प्रॉफिट शेयरिंग के लिए नहीं कहा जाता है।
- अमूल Amul आपको कमीशन पर सामान उपलब्ध कराता है। इसमें आपके मुनाफा कमाने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है।
ALSO READ- Best Business Idea Tips: गर्मियों के सीजन में आज ही शुरू करें यह शानदार Business, कम लागत में मिलेगा ज्यादा फायदा…
ये हैं दो तरह की फ्रेंचाइजी
अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर और अमूल Amul कियोस्क ये एक तरह की फ्रेंचाइजी Amul Franchise हैं। वहीं, दूसरी फ्रेंचाइजी है अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर है।
इन दोनों ही को ही शुरु करने में खर्च भी अलग-अलग होता है। आपको बता दें कि इसके साथ ही इनके लिए दुकान का साइज भी अलग-अलग होता है।
अगर आप अमूल आउटलेट लेना चाहते हैं तो आपके पास 150 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए। वहीं आइसक्रीम पार्लर के लिए ये न्यूनतम जगह 300 वर्ग फुट की होनी चाहिए।

इतने रुपए का करना होगा निवेश
अमूल ने गांवों से लेकर शहरों के लोगों को रोजगार दिया है। इसमें आपको बेहद कम निवेश में अच्छी कमाई का मौका मिलता है।
आप इस बिजनेस की शुरुआत 2 से 6 लाख रुपए निवेश करके कर सकते हैं। इस बिजनेस के लिए आपको कुछ नियमों और शर्तों का पालन करना होगा। इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपके पास मेन सड़क पर या मार्केट में एक दुकान होनी चाहिए।
आपको यह बिजनेस शुरु करने के लिए नॉन-रिफंडेबल सिक्योरिटी के तौर पर 25,000 रुपये देने होंगे और 1 लाख रुपये रिनोवेशन और इक्वीपमेंट के लिए 75 हजार रुपये देने होंगे।
कुल लगभग 2 लाख रुपये इस बिजनेस के लिए लगेंगे। वहीं, अमूल आइसक्रीम पार्लर Amul Ice Cream Palour के लिए 50,000 रुपये की सिक्योरिटी ली जाएगी और रिनोवेशन के लिए 4 लाख रुपये लिए जाएंगे। इसके अलावा इक्वीपमेंट के लिए 1.50 लाख रुपये लगेंगे।
ALSO READ- Business Idea starting 20 thousand Rs: मात्र 20 हजार रुपए में शुरू करें अपना बिजनेस, हर महीने लाखों की कमाई का रास्ता साफ …
आपकी जेब में होंगे 10 लाख रुपए
अगर आपका आउटलेट मार्केट में मेन रोड पर है तो हर महीने कम से कम 5-10 लाख रुपये की बिक्री हो सकती है।
इसके अलावा कंपनी कमीशन के आधार पर अपने प्रोडक्ट्स देती है और आउटलेट में रखे मिल्क प्रोडक्ट्स को कंपनी 2.5 से 10 फीसदी के कमीशन पर ऑफर करती है।
वहीं, आइसक्रीम पार्लर में बेचे जाने वाले अन्य उत्पादों, शेक, सेंडविच पर 50 फीसदी कमीशन दिया जाता है। आइसक्रीम पर 20 फीसदी का कमीशन दिया जाता है।

Business Idea Amul Franchise 2024: अमूल का बिजनेस; होगी लाखों की कमाई, यहां जाने पूरी जानकारी