CG Congress Politics : अंबिकापुर / बिलासपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर शहर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों से जुड़ा बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि यहां 10,662 ऐसे मतदाता हैं जो संदिग्ध बताए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर के 111 मतदान केंद्रों पर 388 ऐसे घर हैं, जहाँ 20 या उससे अधिक मतदाताओं के नाम एक ही मकान नंबर पर दर्ज हैं — कुछ घरों में तो 150 से अधिक नाम एक ही पते पर मिले हैं।
ALSO READ- CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में तीन दिन तक झमाझम बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
प्रमुख बिंदु — क्या कहा गया
-
अंबिकापुर शहर विधानसभा में 10,662 संदिग्ध वोटर्स का आंकड़ा सामने आया है।
-
388 मकान ऐसे हैं जहाँ 20 या ज्यादा मतदाता एक ही घर नंबर पर दर्ज हैं; कुछ जगहों पर 150+ मतदाता भी एक पते पर दिखे।
-
प्रारंभिक जांच में अंबिकापुर में 630 से अधिक डुप्लीकेट वोटर्स भी पाए जाने की बात कही गई।
कांग्रेस की प्रतिक्रिया और कार्रवाई
टीएस सिंहदेव ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अब पूरे राज्य में मतदाता सूचियों की पड़ताल कर रही है। जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के बैनर तले जोन-अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी और बीएलए (Booth Level Agent) के साथ ब्लॉकवार संवाद और ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ताकि वोटरों की सूची में विसंगतियों का तथ्यात्मक रिकार्ड तैयार कर प्रशासन और सार्वजनिक मंच पर उठाया जा सके। इस बैठक में कई ब्लॉक-लेवल नेता और BLA मौजूद रहे।
टीएस सिंहदेव का आरोप — चुनाव आयोग पर भी हमला
सिंहदेव ने कहा कि हालिया चुनाव नतीजों और तालिकाओं को देखकर यह संदेह और गहरा हुआ है कि वोटर-लिस्ट में बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई है। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी तीखा हमला किया और कहा कि आयोग का व्यवहार “भाजपा के अनुषांगिक संगठन” जैसा प्रतीत होता है; उनकी शिकायत है कि आवश्यक जांच न कर चुनावी घोषणा-विधानों में असमानता बरती जा रही है। (टीएस सिंहदेव के दिए गए बयान के अंश)।
विशेषज्ञ और पार्टी की अगली रणनीति
जिला कांग्रेस ने कहा है कि वे तय मानदंडों के अनुसार मतदाता सूचियों की स्क्रूटनी करेंगे और विसंगतियों का रिकॉर्ड सार्वजनिक करेंगे। बीएलए एवं सेक्टर प्रभारी बूथ-स्तर पर जाकर डेटा कलेक्शन करेंगे और जल्द ही रिपोर्ट सार्वजनिक करने का वादा किया गया है।
संदर्भ — टीएस सिंहदेव का राजनीतिक प्रोफ़ाइल
टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं और लंबे समय से अंबिकापुर क्षेत्र से जुड़े रहे हैं; वे राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। (उनके राजनीतिक प्रोफ़ाइल का संक्षेप)। Wikipedia

CG Congress Politics : टीएस सिंहदेव का बड़ा खुलासा — अंबिकापुर शहर विधानसभा में 10,662 संदिग्ध वोटर, 388 मकान ऐसे जहाँ 20+ मतदाता दर्ज