CG Education News : रायपुर, 18 सितम्बर 2025। छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आज मंत्रालय, महानदी भवन में शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा और आने वाले वर्षों के लिए ठोस Action Plan बनाने पर विशेष जोर दिया गया। इस दौरान अपर मुख्य सचिव रेणु जी पिल्ले, स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, संचालक लोक शिक्षण ऋतुराज रघुवंशी और समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक संजिव झा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
सभी जिलों में बनेंगे मॉडल स्कूल
मंत्री यादव ने निर्देश दिए कि राज्य के सभी जिलों में Model Schools स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए 10 दिन में योग्य स्कूलों की सूची संचालनालय को प्रस्तुत करने कहा गया। उन्होंने बताया कि DAV, Ignite और पीएम विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा।
भवन और मरम्मत कार्य पर फोकस
मंत्री ने भवन विहीन स्कूलों और मरम्मत की आवश्यकता वाले भवनों का डिटेल मांगा। उन्होंने कहा कि dismantle योग्य भवनों का जल्द समाधान किया जाए और शौचालय व छोटे-मोटे repair works को प्राथमिकता से पूरा किया जाए।
नि:शुल्क किताब, यूनिफॉर्म और साइकिल समय पर बांटे जाएंगे
मंत्री यादव ने कहा कि नए सत्र से पहले ही बच्चों को Free Textbooks, Uniform और Cycle उपलब्ध होनी चाहिए। इसके लिए सभी औपचारिकताएँ समय रहते पूरी की जाएं। उन्होंने लापरवाही बरतने पर मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर DEO आर.पी. मिरे को Show Cause Notice जारी करने के निर्देश दिए।
परीक्षा परिणाम और शिक्षा गुणवत्ता अभियान
मंत्री ने CM Education Quality Campaign की समीक्षा करते हुए कहा कि कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं के Exam Results बेहतर लाने पर शुरुआत से ही ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों में टैलेंट की कोई कमी नहीं है।
पेंशन और कर्मचारियों के हितलाभ पर सख्त निर्देश
मंत्री यादव ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद किसी भी कर्मचारी को पेंशन के लिए भटकना न पड़े। सभी कर्मचारियों की Service Books और Passbooks नवंबर तक अपडेट करने के निर्देश दिए गए। साथ ही मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को समय पर pension और benefits देने को कहा गया।
छात्रवृत्ति और डिजिटल शिक्षा
बैठक में Scholarship Schemes, Mukhyamantri Shiksha Gunwatta Programme और Silver Jubilee कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई। मंत्री ने PM e-Vidya Channel और DIKSHA Portal को बढ़ावा देने और Digital Education को व्यापक स्तर पर लागू करने पर बल दिया।
नई शिक्षा नीति 2020 पर जोर
मंत्री यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में NEP 2020 के प्रावधानों को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए ताकि शिक्षा की गुणवत्ता और सुदृढ़ हो।
नतीजा
बैठक के अंत में मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन गंभीरता और उत्तरदायित्व के साथ करें, ताकि राज्य का हर बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सके।

CG Education News: बैठक में भड़के शिक्षा मंत्री, भरी बैठक में DEO पर लिया एक्शन, अफसरों को दिए दो टूक निर्देश