CG News : रायपुर, 13 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से घूमने गए एक युवक की ओडिशा के जगन्नाथपुरी में समुद्र में डूबने से मौत हो गई। युवक अपने दो दोस्तों के साथ यात्रा पर गया था, लेकिन नहाने के दौरान समुद्र की तेज लहरों में बह गया। तीन दिन की खोजबीन के बाद गोताखोरों की टीम ने युवक का शव समुद्र से बरामद किया। CG News
ALSO READ- Raju Talikote passes away: अभिनेता और हास्य कलाकार राजू तालीकोटे का निधन
मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के सरकंडा निवासी लक्की सोनी अपने दो दोस्तों सक्षम चौहान और ओम सिंदे के साथ 8 अक्टूबर को जगन्नाथपुरी घूमने गया था। अगले दिन यानी 9 अक्टूबर को तीनों समुद्र तट पर पहुंचे और नहाने के लिए पानी में उतरे। इसी दौरान अचानक तेज लहरें उठीं और तीनों गहरे पानी में खींचे चले गए।
वहां मौजूद स्थानीय पर्यटकों और लाइफगार्ड्स ने तुरंत दो युवकों को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन लक्की सोनी समुद्र की लहरों में समा गया। इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई। CG News
घटना की खबर मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जो करीब तीन दिनों तक चला। आखिरकार तीसरे दिन समुद्र तट से कुछ दूरी पर युवक का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर उसे परिजनों को सौंप दिया।
11 अक्टूबर को लक्की के परिजन जगन्नाथपुरी पहुंचे और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की। शव को अंतिम संस्कार के बाद बिलासपुर लाया गया। फिलहाल जगन्नाथपुरी पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मुख्य बिंदु CG News
- बिलासपुर के लक्की सोनी की जगन्नाथपुरी में डूबने से मौत
- दो दोस्तों के साथ घूमने गया था समुद्र किनारे
- तेज लहरों के कारण नहाने के दौरान हादसा हुआ
- तीन दिन बाद गोताखोरों ने शव बरामद किया
- पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव
- जगन्नाथपुरी पुलिस जांच में जुटी
CG News : जगन्नाथपुरी में बिलासपुर के युवक की डूबने से मौत, तीन दिन बाद समुद्र से मिला शव
