Chhattisgarh 43 leaders got X category security रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों का आतंक लगातार बढ़ते ही जा रहा है, आपको बता दें खूंखार नक्सलियो ने बीते कुछ दिनों में बीजापुर में दो बीजेपी नेताओं को मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना के बाद इलाके में रहने वाले भाजपा नेताओं में भय का माहौल है, वहीं इसी बीच राज्य सरकार ने बस्तर संभाग के 43 बीजेपी नेताओं के सुरक्षा के लिए X श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला लिया है।
ALSO READ – CG ज्वेलरी दुकान में लाखों की चोरी: शटर उठाकर घुसे चोर, 2 घंटे तक दुकान को खंगाला; CCTV कैमरे में कैद हुए आरोपी
इन को मिली X श्रेणी की सुरक्षा, देखें लिस्ट-
राज्य सरकार ने बस्तर संभाग के सुकमा जिले के बीजेपी जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने जा रही है।आज जारी सुरक्षा वाली लिस्ट में उन नेताओं को भी शामिल किया गया है जिन पर पहले भी नक्सली हमले हो चुके हैं या नेताओं को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। राज्य सरकार जल्द ही इन सभी नेताओं को X श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने जा रही है।
ALSO READ – MAHTARI VANDAN YOJANA INSTALLMENT: 10 मार्च को मिलेगी महतारी वंदन योजना की पहली किस्त, PM मोदी जारी करेंगे
https://hindi.thebharatexpress.com/couple-romancing-on-bike-bilaspur-video-viral/
Chhattisgarh 43 leaders got X category security: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर; नक्सलियों ने मचाया हड़कंप…. 43 BJP नेताओं को मिली X श्रेणी की सुरक्षा