फर्जी डिप्टी कलेक्टर गिरफ्तार, जशपुर। खुद को डिप्टी कलेक्टर होने का धौंस दिखाते हुए प्राचार्य के साथ अमर्यादित व्यवहार करने एवं धमकी देकर फरार रहने वाले आरोपी रवि शंकर मिश्रा को जिले के सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। मामले में 13/04/2023 को सिटी कोतवाली अंतर्गत एक स्कूल की महिला प्राचार्य ने थाना जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने विद्यालय में शिक्षकों की मीटिंग ले रही थी,
उसी दौरान उसी स्कूल की एक शिक्षिका एवं उसका साथी रवि शंकर मिश्रा विद्यालय के मीटिंग हाॅल में आकर जो अपने आपको डिप्टी कलेक्टर होने का परिचय देते हुए किसी बात को लेकर महिला प्राचार्य से विवाद कर अमर्यादित व्यवहार कर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में रवि शंकर मिश्रा के साथ रही साथी शिक्षिका शामिल थी।
ALSO READ- CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ में ACB और EOW की बड़ी कार्रवाई, शराब कारोबारियों,2 रिटायर्ड IAS के 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापा; रायपुर-बिलासपुर में कार्रवाई जारी
प्राचार्य को अनुसूचित जनजाति वर्ग का होना जानते हुए भी आरोपियों के द्वारा वारदात को अंजाम दिया। प्रार्थिया की लिखित रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के विरूद्ध जशपुर थाने में एससी/एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वहीं दोनों आरोपी घटना के दिनों से फरार थे।
प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी महिला शिक्षिका को दिनांक 18/01/2024 को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है। वहीं प्रकरण का दूसरा आरोपी रवि शंकर मिश्रा फरार था, जिसकी लगातार पुलिस टीम के द्वारा उसके सभी संभावित स्थान एवं मूल निवास में दबिश देकर पतासाजी की जा रही थी।
ALSO READ- TV ANCHOR KIDNAPPING: महिला ने TV एंकर को किया किडनैप, मचा हड़कंप ….
मुखबिर एवं सायबर सेल द्वारा आरोपी के रायपुर में होने की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर रायपुर से आरोपी को अभिरक्षा में लेकर जशपुर लाया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपराध को घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी रवि शंकर मिश्रा उम्र 37 साल निवासी रूकारोड़ सालिनी हाॅस्टिपल के पास ओरमांझी जिला रांची (झारखंड) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
ALSO READ- KASGANJ TRACTOR TROLLEY ACCIDENT: 22 लोगों की मौत….जिले में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली के तालाब में पलटने से 22 लोगों की मौत
फर्जी डिप्टी कलेक्टर गिरफ्तार, स्कूल में महिला टीचरों को धमकाया