Influencer Sana Yousaf Murder : नई दिल्ली : पाकिस्तान से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ की इस्लामाबाद स्थित उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस जघन्य वारदात को सना के ही एक पुरुष रिश्तेदार ने अंजाम दिया है।
घर में घुसकर चलाई गोलियां
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चित्राल की रहने वाली सना यूसुफ एक लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर थीं। बताया जा रहा है कि आरोपी रिश्तेदार उनसे मिलने के बहाने उनके घर पहुंचा और अचानक उस पर गोलियां चला दीं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “संदिग्ध ने घर में घुसकर कई गोलियां चलाईं और फरार हो गया।” पुलिस के अनुसार, सना को दो गोलियां लगीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस सनसनीखेज हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही हत्या के पीछे की वजह का भी पता लगाया जा रहा है। अधिकारी हत्या को किसी आपसी रंजिश या घरेलू विवाद से जोड़कर भी देख रहे हैं।
सना की ऑनलाइन पहचान और सामाजिक योगदान
सना यूसुफ के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चार लाख से अधिक फॉलोअर्स थे। वे न केवल लाइफस्टाइल कंटेंट बनाती थीं, बल्कि चित्राल की सांस्कृतिक विरासत को सामने लाने, महिलाओं के अधिकारों और शिक्षा को लेकर भी मुखर थीं। उनकी पहचान एक जागरूक और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में थी।
सोशल मीडिया पर उमड़ा आक्रोश
सना की हत्या की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर आक्रोश की लहर दौड़ गई। ‘इंस्टाग्राम’ और ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर #JusticeForSanaYousaf ट्रेंड करने लगा है। हजारों यूज़र्स ने सना के लिए न्याय की मांग करते हुए जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।

Influencer Sana Yousaf Murder : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ की गोली मारकर हत्या, रिश्तेदार पर आरोप
