IPS Transfer 2025 जयपुर: राजस्थान सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। बुधवार देर रात जारी आदेश में राज्य के 34 IPS अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियां की गईं। इस रोटेशन में कई जिलों और इकाइयों के प्रमुखों को बदला गया है, वहीं कुछ अनुभवी अधिकारियों को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। IPS Transfer 2025
ALSO READ- Kawardha Murder News: विवाद के बाद पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, वारदात से गांव में फैली सनसनी
जयपुर पुलिस कमिश्नर बने सचिन मित्तल
भजनलाल शर्मा सरकार ने जयपुर पुलिस कमिश्नर के रूप में IPS सचिन मित्तल को नियुक्त किया है। मित्तल इससे पहले कई संवेदनशील पदों पर रह चुके हैं और कानून-व्यवस्था को संभालने में उनका लंबा अनुभव रहा है। उनके कार्यकाल में राजधानी की पुलिसिंग व्यवस्था में नए सुधारों की उम्मीद जताई जा रही है।
ATS और SOG में भी बड़ा बदलाव
राज्य की खुफिया और विशेष जांच एजेंसियों में भी महत्वपूर्ण परिवर्तन किए गए हैं —
- दिनेश एमएन को ATS (Anti-Terrorism Squad) और AGTF की कमान सौंपी गई है।
- आनंद श्रीवास्तव को DG SOG (Special Operations Group) बनाया गया है।
- गोविंद गुप्ता को DG एसीबी (Anti-Corruption Bureau) का प्रभार दिया गया है।
- वहीं, अनिल पालीवाल को DG प्रशिक्षण एवं यातायात नियुक्त किया गया है।
इन फेरबदल के बाद राज्य में खुफिया तंत्र और सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय की उम्मीद जताई जा रही है।
ALSO READ- RAIPUR NEWS: राजधानी रायपुर के इस दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक…



लॉ एंड ऑर्डर और जेल प्रशासन में भी बदलाव IPS Transfer 2025
राज्य की कानून व्यवस्था पर निगरानी रखने की जिम्मेदारी अब वी. के. सिंह को दी गई है, जबकि अशोक कुमार राठौड़ को DG जेल प्रशासन का कार्यभार सौंपा गया है।
इसके अलावा—
- मालिनी अग्रवाल अब DG होमगार्ड्स के पद पर रहेंगी।
- सुष्मित बिश्वास को ADG रेलवे नियुक्त किया गया है।
- प्रशाखा माथुर को ADG पुलिस कल्याण विभाग में बनाए रखा गया है।
हाल ही में जयपुर सेंट्रल जेल से कैदियों के फरार होने की घटना के बाद जेल प्रशासन में यह बदलाव महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
सरकार का उद्देश्य: प्रशासनिक दक्षता और त्वरित कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, यह तबादला सूची राज्य में कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने तथा खुफिया निगरानी को सशक्त करने के उद्देश्य से जारी की गई है। गृह विभाग के मुताबिक़, यह कदम सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में अहम साबित होगा। IPS Transfer 2025
IPS Transfer 2025: राज्य में 34 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर- इस जिले को मिला नया पुलिस कमिश्नर, सचिन मित्तल संभालेंगे कमान, दिनेश एमएन बने ATS चीफ, देखे आदेश
