छत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़

Raipur police transfer: रक्षित निरीक्षकों के तबादले, यातायात पुलिस ने जारी की सूची…

Raipur police transfer : रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस विभाग में फेरबदल की कार्रवाई की गई है। यातायात पुलिस के अंतर्गत कार्यरत दो रक्षित निरीक्षकों के तबादले का आदेश जारी हुआ है। यह आदेश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात), रायपुर द्वारा जारी किया गया है।Raipur police transfer

ALSO READ- IAS Transfer News: 5 IAS अधिकारियों के तबादले— दिवाली से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, रणदीप डी बने समाज कल्याण विभाग के सचिव

जारी सूची के अनुसार,

  • रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा को यातायात मुख्यालय से स्थानांतरित कर यातायात भनपुरी भेजा गया है।
  • हीं, निरीक्षक सुनील कुमार को यातायात भनपुरी से स्थानांतरित कर यातायात मुख्यालय में पदस्थ किया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह तबादले विभागीय कार्य व्यवस्था और प्रशासनिक कारणों से किए गए हैं। यातायात विभाग में इन फेरबदल के बाद अधिकारियों से अपने-अपने नए कार्यस्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

नीचे देखें तबादला आदेश की सूची…

Raipur police transfer
Raipur police transfer

 

Related Articles