छत्तीसगढ़ के कोंडगांव जिले में नशे की हालत में बेटे ने अपने पिता को कुल्हाड़ी से वार कर मार डाला। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी लड़ाई हो रहे थे, तो पिता समझाइश दे रहा था। अपनी बहू का पक्ष ले रहा था, जिससे गुस्साए बेटे ने हत्या कर दी। पूरा मामला केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम रावबेड़ा का है।
मिली जानकारी के मुताबिक बेटे मानकू परचापी ने पिता बज्जू परचापी के सिर पर कुल्हाड़ी से कई वार किया, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। परिजनों की मदद से गंभीर रूप से घायल को कांकेर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने आरोपी को गांव से पकड़ लिया
पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय की टीम ने आरोपी बेटे की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। आरोपी बेटा वारदात को अंजाम देने के बाद गांव छोड़कर भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले पुलिस ने गांव से ही रविवार को दबोच लिया।
पिता ने की बहू की तरफदारी
आरोपी मानकू परचापी ने पूछताछ में बताया कि 16 फरवरी की रात पत्नी असमोतीन बाई के साथ उसकी लड़ाई हो रही थी, तभी पिता पहुंचे और उसकी पत्नी की तरफदारी करने लगे। यह बात उसे नागवार गुजरी और घर में रखे कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। वारदात के बाद कुल्हाड़ी को छिपा दिया था।
आरोपी को कोर्ट ने भेजा जेल
केशकाल थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं वारदात में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
इन लोगों की रही अहम भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय, उपनिरीक्षक शोभित राम साहू, सउनि कवल शोरी, सउनि हेमन्त देवांगन और थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।
बहू की तरफदारी की तो पिता को मार डाला: आधीरात लड़ाई में की थी बहू की तरफदारी, गुस्साए में बेटे ने कुल्हाड़ी से काट डाला सिर