अपराधछत्तीसगढ

Virendra Tomar Video viral: सूदखोर वीरेन्द्र तोमर का कोर्ट में वीडियो वायरल….. पेशी के दौरान हंगामा, बोलै की मैं – देखें वीडियो

Virendra Tomar Video viral: रायपुर। राजधानी रायपुर के चर्चित सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर वीरेन्द्र उर्फ रूबी तोमर को पुलिस ने रिमांड समाप्त होने के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। अदालत ने सुनवाई के दौरान आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। मामले की अगली सुनवाई अब 7 दिसंबर को होगी।

Virendra Tomar video viral
Virendra Tomar video viral

पेशी के दौरान हंगामा, समर्थकों ने लगाए नारे Virendra Tomar Video viral

कोर्ट में पेशी के दौरान बाहर का माहौल तनावपूर्ण रहा।
सूत्रों के अनुसार—

  • वीरेन्द्र तोमर के बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे
  • उन्होंने अदालत परिसर में ही नारे लगाए
  • पेशी के दौरान मीडिया के पूछने पर वीरेंद्र ने कहा— “मैं अपराधी नहीं हूं”

ASLO READ- Virendra Tomar Case: वीरेंद्र तोमर को फरारी के दौरान करणी सेना से मिली मदद, पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा

8 नवंबर को ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया था Virendra Tomar Video viral

वीरेन्द्र उर्फ रूबी तोमर को रायपुर पुलिस ने 8 नवंबर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तारी के बाद—

  • आरोपी को रायपुर लाया गया
  • पुलिस पूछताछ में कई अहम जानकारियाँ सामने आईं

ASLO READ- Virendra singh Tomar remand: सूदखोर वीरेंद्र तोमर की रिमांड खत्म, आज फिर कोर्ट में होगी पेशी — पुलिस मांगेगी 7 दिन की रिमांड

5 महीनों तक चार राज्यों में छिपता रहा Virendra Tomar Video viral

जांच में सामने आए महत्वपूर्ण तथ्य—

  • फरारी के दौरान करणी सेना के कुछ सदस्यों ने वीरेन्द्र की मदद की थी
  • वह लगभग 5 महीने तक 4 राज्यों में छिपता रहा
  • ग्वालियर में करणी सेना के एक नेता के घर में शरण ली थी
  • कई मोबाइल नंबरों से परिवार से संपर्क करता था

ASLO READ- Virendra Tomar Arrest News: 6 महीने से फरार अपराधी वीरेंद्र तोमर ग्वालियर से गिरफ्तार, जुलूस के दौरान बेहोश होकर गिरा, पत्नी ने किया हंगामा – देखें वीडियो

राहत नहीं मिली, अब भी पुलिस की जाँच जारी

पुलिस अभी भी—

  • वीरेंद्र के भाई रोहित तोमर की तलाश कर रही है
  • फरारी में मदद करने वालों की भूमिका पर भी गहन जांच कर रही है

ASLO READ- Virendra Tomar Arrested: छत्तीसगढ़ का सूदखोर वीरेंद्र तोमर गिरफ्तार, ग्वालियर से दबोचा गया आरोपी, महीनों से था फरार

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TBE NEWS (@thebharatexpress)

सूदखोर वीरेन्द्र तोमर का कोर्ट में वीडियो वायरल….. पेशी के दौरान हंगामा, बोलै की मैं – देखें वीडियो

Related Articles