अपराधछत्तीसगढ

रायपुर के बूढ़ा तालाब के पास बड़ी कार्रवाई, MDMA, पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ आरोपी राहुल ठाकुर गिरफ्तार

राहुल ठाकुर गिरफ्तार

रायपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने नशे के कारोबार और अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एमडीएमए ड्रग्स, पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बूढ़ा तालाब के पास की गई, जहां आरोपी चारपहिया वाहन में नशीले पदार्थ की बिक्री की फिराक में था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में विशेष टीम गठित कर दबिश दी गई।

ALSO READ- Liquor Shop Closed Latest News: शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, अगले दो दिनों तक बंद रहेंगी प्रदेश की सभी शराब दुकानें…

पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम राहुल ठाकुर बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एमडीएमए, एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, नगद रकम, स्कार्पियो वाहन और एक आईफोन बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी पुलिस को लगातार गुमराह करने का प्रयास करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 348/25 के तहत धारा 21(ए) नारकोटिक एक्ट और 25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

पहले भी आपराधिक मामलों में रह चुका है जेल

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी राहुल ठाकुर पूर्व में भी गंभीर अपराधों में जेल जा चुका है। वर्ष 2015 में थाना पुरानी बस्ती से हत्या के प्रयास और 2019 में थाना कोतवाली से मारपीट के मामले में वह जेल निरुद्ध रह चुका है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल ठाकुर पिता योगेन्द्र ठाकुर (उम्र 29 वर्ष) निवासी खोखोपारा, पंकज गार्डन के पास, थाना पुरानी बस्ती, रायपुर के रूप में हुई है। पुलिस आगे की जांच में आरोपी के नेटवर्क और ड्रग सप्लाई चैन से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।

ALSO READ- Chhattisgarh GST Raid: बिलासपुर में 40 घंटे की बड़ी GST रेड, अंकिता लोखंडे के ससुराल से जुड़ी कंपनी समेत 3 कोल कारोबारियों ने ₹27.11 करोड़ किया सरेंडर

रायपुर के बूढ़ा तालाब के पास बड़ी कार्रवाई, MDMA, पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ आरोपी राहुल ठाकुर गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *