छत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़

Bilaspur Train Hadsa FIR: बिलासपुर ट्रेन हादसे में पहली FIR दर्ज, तोरवा थाने में पहली एफआईआर, जानें किसके खिलाफ हुआ मामला दर्ज, जांच जारी

Bilaspur Train Hadsa FIR बिलासपुर। जिले के गतौरा स्टेशन के पास सोमवार को मेमू ट्रेन एक मालगाड़ी से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मेमू ट्रेन की पहली बोगी मालगाड़ी के आखिरी डिब्बे पर चढ़ गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 12 यात्रियों की मौत की पुष्टि की गई है। देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला और शवों को मलबे से बाहर निकाला गया। Bilaspur Train Hadsa FIR

पहली FIR दर्ज – अज्ञात के खिलाफ मामला

इस हादसे को लेकर अब पहली FIR दर्ज कर ली गई है। तोरवा पुलिस ने यह मामला रेलवे विभाग की ओर से भेजे गए मेमो के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच में ही जिम्मेदारों की पहचान तय होगी।

ALSO READ- Bilaspur Train Accident… 11 की मौत- बिलासपुर रेल हादसा: दर्दनाक दुर्घटना, 11 की मौत, 20 गंभीर घायल, 12 घंटे चला रेस्क्यू अभियान

हादसे का वीडियो वायरल

हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन की बोगी मालगाड़ी पर चढ़ी हुई है और यात्रियों में भगदड़ मची है। एक अन्य वीडियो हादसे के कुछ सेकंड बाद का बताया जा रहा है, जिसमें यात्री खिड़कियों और टूटे दरवाज़ों से कूदकर भागते दिख रहे हैं। यह वीडियो ‘अरपा सन्देश’ नामक इंस्टाग्राम पेज से पोस्ट हुआ है।

मृत छात्रा का शव पहुंचा गांव, माहौल गमगीन

हादसे में जान गंवाने वालों में जांजगीर-चांपा की छात्रा प्रिया चंद्रा भी शामिल थी। वह गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। मंगलवार को शव को उसके गृहग्राम बहेराडीह लाया गया, जहां शोक के माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। विश्वविद्यालय ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर श्रद्धांजलि दी है।

ALSO READ- Bilaspur Train Accident Update: लोको पायलट समेत लापता प्रिया चंद्रा और कई यात्रियों की पहचान हुई, कई की हालत नाजुक

सरकार का मुआवज़ा, विपक्ष ने बताया अपर्याप्त

रेल हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और रेल मंत्री ने संवेदना जताई है। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये, गंभीर और आंशिक रूप से घायल यात्रियों को 50 हजार रुपये मुआवज़ा देने की घोषणा की है।

हालांकि, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने इसे अपर्याप्त बताते हुए मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये, और घायलों को 50 लाख रुपये देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि “यात्री ट्रेनें भगवान भरोसे चल रही हैं और यह सरकार की लापरवाही का परिणाम है।”

ALSO READ- Sex Racket In Raipur: राजधानी में सेक्स रैकेट,वेलनेस सेंटर के नंबर से लड़कियों की बुकिंग, इस बड़े इलाके में जिस्म फरोशी का धंधा

डिप्टी सीएम ने घायलों से की मुलाकात

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बिलासपुर के विभिन्न अस्पतालों में जाकर घायलों से मुलाकात की। उन्होंने डॉक्टरों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान महापौर पूजा विधानी, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी रजनेश सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

प्रारंभिक रिपोर्ट: क्रू मेंबर की गलती से हुआ हादसा

संयुक्त जांच रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के लिए लोकल ट्रेन के क्रू मेंबर को जिम्मेदार पाया गया है। ट्रेन क्रू ने डेंजर सिग्नल को क्रॉस किया था। अब कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) द्वारा उच्च स्तरीय जांच की जा रही है। अंतिम रिपोर्ट के बाद ही पूरी जिम्मेदारी तय होगी।

ALSO READ- DA Hike Order CG: छत्तीसगढ़ में IAS–IPS अफसरों का DA 58% हुआ, लेकिन कर्मचारियों-पेंशनरों में नाराज़गी तेज — देखें आदेश कॉपी

Bilaspur Train Hadsa FIR: बिलासपुर ट्रेन हादसे में पहली FIR दर्ज, तोरवा थाने में पहली एफआईआर, जानें किसके खिलाफ हुआ मामला दर्ज, जांच जारी

Related Articles