CG Assistant professor promotion list: रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के 131 सहायक प्राध्यापकों को प्राचार्य पद पर पदोन्नति देने के आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने प्रमोशन के साथ-साथ इन शिक्षकों की नई पोस्टिंग भी जारी की है।
पदोन्नति के बाद इन सभी सहायक प्राध्यापकों का ट्रांसफर किया गया है, क्योंकि प्रमोशन के साथ ट्रांसफर का नियम है। लंबे समय से इन सहायक प्राध्यापकों को प्रमोशन का इंतजार था, जो अब जाकर पूरा हुआ।
ALSO READ- Congress Leader Private Video Viral: युवती के साथ कांग्रेस नेता का Private वीडियो हुआ वायरल
यह प्रक्रिया लोकसभा चुनाव के बाद शुरू हुई थी, CG Assistant professor promotion list: और अब विभाग ने इसे पूरा करते हुए आदेश जारी किए हैं। इस कदम से शिक्षकों में खुशी की लहर है, क्योंकि यह उनकी मेहनत और कड़ी कामकाजी प्रक्रिया का परिणाम है।
CG Assistant professor promotion list: छत्तीसगढ़ के 100 से ज्यादा असिस्टेंट प्रोफेसर्स का प्रमोशन.. बनाये गये कॉलेजों के प्रिंसिपल, सरकार की तरफ से जारी की गई सूची, देखे List