CG कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, नारायणपुर 13 मई 2024। नारायणपुर जिला से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कांग्रेस नेता विक्रम बैस की गोली मार कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने बीच मोहल्ले में घुसकर विक्रम बैस को गोली मारने के बाद फरार हो गये। इलाके में गोली की आवाज के बाद क्षेत्र के लोग घरों से बाहर निकले। मौके पर विक्रम बैस की लहूलुकान लाश देखने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस हत्याकांड की जानकारी के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये है।
कांग्रेस नेता विक्रम बैस नारायणपुर ब्लाॅक कांग्रेस के उपाध्यक्ष के साथ ही परिवहन संघ के सचिव थे। बताया जा रहा है कि आज रात विक्रम बैस बखरुपारा में मौजूद थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावर बीच मोहल्ले में घुसकर विक्रम बैस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद फरार हो गये। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता विक्रम बैस को तीन गोली लगी है। इस हत्याकांड के पीछे किसका हाथ है, इसका अभी खुलासा नही हो सका है। पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर हत्यारों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
CG कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, बीच मोहल्ले में ताबड़तोड़ फायरिंग…..इलाके में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे पुलिस बड़े अधिकारी…