CG SP Transfer 2025 : छत्तीसगढ़ में 4 जिलों के SP बदले, अंकिता शर्मा, रतना सिंह समेत इन SP का ट्रांसफर….देखें पूरी लिस्ट
CG SP Transfer 2025 / Raipur: छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। गृह विभाग से जारी आदेश के अनुसार चार जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SP) का तबादला किया गया है। यह आदेश शुक्रवार को मंत्रालय से जारी किया गया।
CG IPS Transfer List 2025 – SP Name & Districts / CG SP Transfer 2025
- अंकिता शर्मा (Ankita Sharma) – SP सक्ती से SP राजनांदगांव
- रतना सिंह (Ratna Singh) – नई SP मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर
- प्रफुल्ल ठाकुर (Prafull Thakur) – बने SP सक्ती
- पंकज चंद्रा (Pankaj Chandra) – नए SP कोंडागांव
सूत्रों के मुताबिक, यह ट्रांसफर आदेश राज्य में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और प्रशासनिक कार्यों को और मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है।

राज्य सरकार का फोकस – फील्ड में सख्त मॉनिटरिंग
राज्य सरकार लगातार सक्रिय और परिणाम देने वाले अफसरों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृह विभाग के अफसरों ने हाल ही में जिलों के कानून व्यवस्था पर समीक्षा बैठक की थी। इस बैठक के बाद यह IPS/SP ट्रांसफर आदेश जारी किया गया।
देखिए गृह विभाग का आदेश

चार जिलों के SP बदले – सात IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट
CG SP Transfer 2025 : छत्तीसगढ़ में 4 जिलों के SP बदले, अंकिता शर्मा, रतना सिंह समेत इन SP का ट्रांसफर….देखें पूरी लिस्ट









