Chhattisgarh Accident News : रायगढ़। छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे नहीं थम रहे हैं, इसी बीच जिले बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को कुचल दिया है, इस हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घटना की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है।
ALSO READ- Couple Romance in Bus: चलती बस में कपल की अश्लील हरकत, लड़के की गोद में बैठी लड़की, VIDEO वायरल
जानकारी के अनुसार, मृतक हुलस राम राठिया बाकारूमा के कोल्ड स्टोरेज में करीब दो माह से काम कर रहा था, ऐसे में सोमवार को काम करने के लिए बाइक से बाकारूमा गया हुआ था, काम करके अपने साथी चैतराम राठिया व लल्लू राठिया के साथ वापस घर आ रहे थे।
इसी बीच बगुडेगा-सियारपारा के देवेन्द्र राठिया के होटल के पास सड़क किनारे खड़े थे, तभी रात्रि करीब 09.45 बजे लैलूंगा की ओर से आ रहे एक अज्ञात ट्रक चालक ने वाहन को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए हुलसराम राठिया, चैतराम राठिया व लल्लू राम राठिया को अपनी चपेट में ले लिया।
जिससे घटना स्थल पर ही हुलस राम राठिया व लल्लू राठिया की मौत हो गई तथा चैतराम राठिया गंभीर रूप से घायल हो गया।
ALSO READ- Prajwal Revanna Sex tapes: SEX टेप मामले में घिरे प्रज्वल रेवन्ना? कल बेंगलुरु आने की संभावना, हवाई अड्डे पर पुलिस चौकन्नी
घटना की सूचना पर निजी वाहन से उपचार के लिए लैलूंगा अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां दोनों मृतकों की शव को अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाते हुए घायल चैतराम राठिया का उपचार शुरू हुआ, लेकिन उसे भी गंभीर चोट लगने के कारण बेहतर उपचार के लिए रात में ही डाक्टरों ने रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया।
जहां उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों ने शव को रखकर सड़क जाम करने का प्रयास किया लेकिन पेट्रोलिंग टीम में शामिल हेराल्युस तिर्की और स्टाफ ने मौके को संभाला।
Chhattisgarh Accident News : फिर खून से लाल हुई CG में सड़क…. ट्रक ने 3 युवकों को कुचला, दो की मौके पर मौत, एक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती