50 हजार की मुर्गी चोरी , धार : बाग क्षेत्र के एक मुर्गी केन्द्र पर अज्ञात बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाश 50 हजार की मुर्गी ले उड़े। बायपास बाणदा रोड़ पर संचालित असीम खान की मुर्गी की दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। सभी हथियारों से लैस थे। आरोपियों ने चौकीदार के साथ मारपीट भी की। पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
चौकीदार ने बताया कि 12 से ज्यादा बदमाश थे। आरोपी तीर-कमान और बंदूक जैसे हथियार लेकर पहुंचे थे। केन्द्र संचालक असीम खान ने बताया कि चौकीदार ने दरवाजा नहीं खोला तो आरोपी जाली तोड़कर अंदर आ गए ओर चौकीदार के साथ मारपीट की।
सभी बदमाश CCTV कैमरे में हुए कैद
पीड़ित ने बताया कि आरोपी तकरीबन 50 हजार से ज्यादा मुर्गी ले भागे। सभी बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। जिसकी सूचना पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित असीम खान ने बताया था कि मुर्गी केन्द्र पर दो बार पहले भी ऐसी घटना घट चुकी है।
50 हजार की मुर्गी चोरी , CCTV कैमरे में कैद