couple romance bike VIDEO viral / वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस कपल की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना कर रहे हैं. लोगों ने इनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग भी की. ये वीडियो मुंबई का बताय जा रहा है.
couple romance bike VIDEO viral
वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर बांद्रा बज नाम के अकाउंस से शेयर किया गया. दोनों कपल ने इस खतरनाक स्टंट को करते समय शॉल ओढ़ा हुआ था. इनकी ऐसी हरकत पर गुस्सा कर रहे लोगों ने रोड सेफ्टी को लेकर भी अपनी बात रखी.
इन दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना हुआ था. पोस्ट को शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा गया, ‘इस साहसी कपल को बांद्रा रिक्लेमेशन में अपनी स्कूटर राइड से सबका ध्यान आकर्षित करते देखा. मुंबई पुलिस हम सड़क पर सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आपसे अनुरोध करते हैं.’
वीडियो को लेकर लोग कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया देने लगे. एक यूजर ने कहा, ‘ये लोग बस ऐसा करके ध्यान आकर्षित कर रहे हैं, वो जानते हैं कि इनका वीडियो ऐसे प्लैटफॉर्म पर शेयर होगा और पुलिस को टैग किया जाएगा और इस पर कार्रवाई भी की जाएगी. बस सुर्खियों में रहना है इन लोगों को.’
couple romance bike VIDEO viral
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पुलिस को उन पर कार्रवाई करनी चाहिए. यह सड़क पर मौजूद सभी लोगों के लिए खतरनाक है. इसकी निंदा की जानी चाहिए.’ यह पहली बार नहीं है. जब किसी बिजी रोड पर ऐसी घटना हुई है. इससे पहले भी दिल्ली की सड़क पर चलते स्कूटर पर कपल को एक-दूसरे को गले लगाते हुए देखा गया था. इनका वीडियो बीते साल काफी वायरल हुआ था