Gold Silver Latest Rate: नई दिल्ली : Gold becomes cheaper by Rs 200 वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के अनुरूप बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपये की बढ़त के साथ 72,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 700 रुपये के उछाल के साथ 85,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 84,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
ALSO READ- पत्नी की हैवानियत …. पत्नी ने पति को नशीला दूध पिला कर प्राइवेट पार्ट काटा फिर सिगरेट से दागा…. दर्द से चिल्लाता रहा पति नहीं पसीजा दिल
Gold Silver Latest Rate: Gold becomes cheaper by Rs 200 एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेत लेते हुए दिल्ली में हाजिर सोना (24 कैरेट) 72,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 200 रुपये अधिक है।
’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,319 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से सात डॉलर की बढ़त है। गांधी ने कहा, ‘‘इस साल अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती किए जाने के संकेत मिलने से सोने की कीमतों में तेजी आई। अमेरिकी नीति निर्माताओं की नरम रुख वाली टिप्पणियों ने ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों को बढ़ावा दिया है।’’
ALSO READ- Public Holiday: 13 मई को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा..
Gold Silver Latest Rate: उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा पश्चिम एशिया में बढ़ती भू-राजनीतिक चिंताओं ने भी सोने को समर्थन दिया। गाजा में लड़ाई को समाप्त करने के लिए हमास समर्थित संघर्षविराम प्रस्ताव को इजरायल द्वारा अस्वीकार किए जाने से सुरक्षित पनाहगाह परिसंपत्तियों की मांग बढ़ गई।’’ चांदी भी मामूली बढ़त के साथ 27.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। पिछले सत्र में यह 27.05 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।
ALSO READ- COUPLE KISS VIDEO VIRAL; OYO बंद कराने वाले CHHATTISGARH से विधायक RIKESH SEN के OFFICE CAMPUS में KISS करते दिखे COUPLE
Gold Silver Latest Rate: सोने-चांदी के हुआ महंगा , इतने रुपए बढ़ गए सोने-चांदी के दाम…