रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी, एक पिटबुल डॉग ने एक ऑटो चालक को काट दिया। ऑटो चालक कॉलोनी में पार्सल छोड़ने गया तो पिटबुल डॉग ने उस पर हमला कर दिया।यह अनुपम नगर क्षेत्र की घटना है।
रायपुर के अनुपम नगर कॉलोनी में एक पिटबुल डॉग ने ऑटो चालक सलमान खान पर हमला कर दिया। पिटबुल डॉग ने उसे बहुत बुरी तरह से नोचा। सलमान ने कार पर चढ़कर अपनी जान बचाई। युवक घायल हो गया है और उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पिटबुल डॉग ने पहले भी कई लोगों को मार डाला था। कॉलोनीवासी इससे बहुत परेशान हैं।
बैन होने के बाद भी पिटबुल डॉग पाले जाते हैं
ध्यान दें कि भारत सरकार ने पिटबुल सहित 24 विभिन्न प्रकार के ब्रीड डॉग पालने पर प्रतिबंध लगा दिया है। डॉग को इंपोर्ट करना और ब्रीडिंग करना अवैध है। अब सवाल उठता है कि रायपुर में प्रतिबंधित डॉग कैसे पाला गया और उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
Pitbull attack Video: पिटबुल का अटैक..