Raipur me Chakubaji : रायपुर। राजधानी रायपुर में दिवाली की एक रात पहले खून से सनी वारदात ने शहर की शांति को हिला दिया। ईदगाह भाटा इलाके में बेखौफ बदमाशों ने युवकों पर चाकू और डंडे से जानलेवा हमला किया। पुलिस से बेपरवाह बदमाशों ने झुंड बनाकर हमला किया, जिसमें कई युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। Raipur me Chakubaji
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, यह घटना उर्स चादर जुलूस के दौरान हुए पुराने विवाद से जुड़ी है। कोतवाली इलाके में कुछ दिन पहले बेसबॉल स्टिक से एक युवक पर हमला किया गया था। उसी मामले को लेकर नयापारा इलाके के शोएब, अमन, जाकिर अपने साथियों के साथ ईदगाह भाटा पहुंचे थे।
लेकिन वहां पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और चाकू तथा डंडों से बुरी तरह हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि सैफ, सद्दाम, समीर, सरफराज और आवेश नाम के आरोपियों ने हमला किया। मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन बदमाशों के आतंक के आगे कोई सामने नहीं आया।
पुलिस ने की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत केस दर्ज किया है। हालांकि अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ईदगाह भाटा इलाका पहले से ही पुराने बदमाशों और नशे के कारोबार में लिप्त तत्वों का ठिकाना बन चुका है। लगातार आपराधिक गतिविधियों के बावजूद, इलाके में पुलिस की मौजूदगी न के बराबर रहती है।
ALSO READ- Raipur Crime News: थार के अंदर मिली लाश, 15 दिन से शो रूम के पास खड़ी थी कार, इलाके में मचा हड़कंप
कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
लगातार बढ़ रही चाकूबाजी, गुटबाजी और गैंगवार की घटनाओं ने राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिवाली जैसे त्योहार से पहले इस तरह की वारदात ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सख्त कानून लागू किए जाएं, ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहे।
Raipur me Chakubaji: राजधानी रायपुर में खूनी खेल! किसी ने चाकू से किया वार तो किसी ने डंडे से हमला — दिवाली से पहले दहशत फैली
