Raipur News : रायपुर। राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल से चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। मॉल के अंदर स्थित एक रेस्टोरेंट के कर्मचारी ने ही हथौड़े से लॉकर तोड़कर ₹2 लाख 31 हजार रुपए चोरी कर लिए और फरार हो गया। घटना के बाद पूरे मॉल में हड़कंप मच गया। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
रेस्टोरेंट प्रबंधन ने बताया कि जब लॉकर खोला गया तो उसमें रखी नकदी गायब पाई गई, जिसके बाद चोरी का खुलासा हुआ। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि चोरी रेस्टोरेंट के ही एक कर्मचारी ने की, जिसने हथौड़े की मदद से लॉकर तोड़कर पैसे निकाले और मौके से भाग गया।
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब CCTV फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के जरिए आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।

मैग्नेटो मॉल में रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही होती है, ऐसे में चोरी की यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। मॉल प्रबंधन ने कहा कि अब सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त गार्ड तैनात किए जाएंगे और निगरानी बढ़ाई जाएगी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है और आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Raipur News : मैग्नेटो मॉल के रेस्टोरेंट से 2.31 लाख की चोरी — कर्मचारी ने हथौड़े से लॉकर तोड़कर उड़ाए पैसे, CCTV से तलाश में जुटी पुलिस
