TECH

YouTube down : यूट्यूब डाउन, आई ये परेशानी तो भड़के यूजर्स, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

YouTube down again in India, uploading and streaming problems

YouTube down : नई दिल्ली । भारत में तीन दिनों के भीतर एक बार फिर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब के डाउन होने की शिकायतें सामने आई हैं। डाउनडिटेक्टर की जानकारी के अनुसार, सोमवार, 22 दिसंबर की सुबह से ही कई यूजर्स ने यूट्यूब के काम न करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। शाम 6.30 बजे तक शिकायतों की संख्या कई गुना बढ़ गई।

ALSO READ- सिर्फ ₹11,499 में आया Oppo का प्रीमियम 5G फोन, 340MP DSLR कैमरा और 7800mAh बैटरी के साथ

देशभर से मिली शिकायतें

YouTube down यूट्यूब यूजर्स ने विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 42% यूजर्स ने वीडियो स्ट्रीमिंग में परेशानी होने की बात कही, जबकि 33% ने वीडियो अपलोड करने में दिक्कत होने की सूचना दी। इसके अलावा 25% यूजर्स ने यूट्यूब एप का इस्तेमाल करने में समस्याओं का सामना किया। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता में सबसे अधिक शिकायतें आईं। इसके अलावा जयपुर, आगरा, लखनऊ और पटना जैसे शहरों के यूजर्स ने भी यूट्यूब के डाउन होने की जानकारी दी।

ALSO READ-  गरीबों के बजट में Vivo का तगड़ा 5G स्मार्टफ़ोन हुआ लॉन्च, 12GB रैम 256GB स्टोरेज के साथ मिलेगा…

तीन दिन पहले भी हुआ था यूट्यूब डाउन

YouTube down याद रहे कि शुक्रवार, 19 दिसंबर 2025 की शाम को भी यूट्यूब भारत और अमेरिका समेत कई देशों में डाउन हो गया था। उस समय भी यूजर्स ने वीडियो न चल पाने और अपलोड में समस्याओं की शिकायत की थी। यूट्यूब गूगल का स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म है और भारत समेत कई देशों में अत्यधिक लोकप्रिय है। हालांकि, यूट्यूब की ओर से अभी तक इस बार की सेवा बाधा पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

YouTube Outage
YouTube Outage

YouTube down : यूट्यूब डाउन, आई ये परेशानी तो भड़के यूजर्स, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *