Poonam Pandey bathroom Video : मुंबई। मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) अक्सर किसी ना किसी विवाद के चलते हेडलाइंस में रहती हैं।
कुछ महीनों पहले पूनम पांडे (Poonam Pandey) तब खबरों में आईं थी जब उन्होंने अपनी मौत की झूठी खबर उड़ाई थी। इसके लिए पूनम पांडे को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। हालांकि, वो पहली बार नहीं था जब पूनम पांडे किसी कंट्रोवर्सी के चलते खबरों में आईं थीं।
Poonam Pandey bathroom Video : एक बार सोशल मीडिया पर उनका बाथरूम वीडियो लीक हो गया था। उस वक्त लोगों को लगा था कि पब्लिसिटी के लिए पूनम ने खुद अपना वीडियो लीक किया था। अब एक्ट्रेस ने उस लीक वीडियो को लेकर सच्चाई बताई है। तो आइए जानते है पूरा माजरा…
Poonam Pandey bathroom Video Leaked, पूनम पांडे के Ex बॉयफ्रेंड ने LEAK कर दिए बाथरूम VIDEO
दरअसल, एक इंटरव्यू में पूनम पांडे ने बताया कि उनका बाथरूम वीडियो उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने लीक किया था। उन्होंने कहा, “मुझे आज भी याद है और मैं इसे कभी नहीं भूल पाऊंगी। हम एक दूसरे से लड़ रहे थे। मुझे अपने आप को बचाना था। उसने ट्रिमर उठाया और वो मेरे बाल ट्रिम करने वाला था।

किसी तरह मैनें उससे ट्रिमर छीना और कमरे से भाग निकली। मैं भाग निकली, लेकिन मेरा फोन कमरे में ही छूट गया था। मैं रोते-रोते अपने घर पहुंची और अपने पापा को पूरा मामला बताया। उन्होंने उस लड़के को फोन किया और कहा क्या कर रहा है तू मेरे बेटे के साथ।”

आगे पूनम पांडे ने बताया कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने तब उन्हें बाथरूम वीडियो लीक करने की धमकी दी। उसने मेरे पापा के फोन से मुझसे बात की और कहा, “अगर तुम वापस नहीं आई, मैं वीडियो इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट कर दूंगा।” मैनें उससे कहा कि मैं वापस नहीं आ रही हूं। उसने कहा कि मैं सच में वीडियो पोस्ट कर दूंगा और उसने कर दिया।

पूनम ने कहा कि मुझे कभी नहीं लगा था कि वो ऐसा करेगा। मुझे लगा था कि वो इतना नीचे नहीं गिरेगा। पूनम ने कहा कि इस वीडियो ने उनकी जिंदगी खराब कर दी।

उन्होंने कहा कि उससे खराब बात तो ये थी कि वीडियो पोस्ट करने के बाद उसके दोस्त उसकी तारीफ कर रहे थे। पूनम ने बताया कि उसके दोस्त उससे कह रहे थे कि ‘तू तो रॉकस्टार है बॉस’, ‘तू तो हीरो बन गया’।
बता दें, पूनम पांडे का जब बाथरूम वीडियो लीक हुआ था तो यूट्यूब ने उसे ब्लॉक कर दिया था। पूनम पांडे हाल ही में कंगना रनौत के शो लॉकअप में दिखी थीं। वहीं, पूनम बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।