Aaj ka rashifal 26 july 2024 दैनिक आर्थिक राशिफल / 26 जुलाई 2024 का आर्थिक राशिफल : वृश्चिक राशि वाले जिस काम में हाथ में लेंगे उसमें सफलता मिलेगी. परिजनों का साथ मिलने से आर्थिक रूप से फायदा मिल सकता है. कर्क राशि वालों की आर्थिक मामलों में चली आ रही परेशानियों का समाधान होगा. लेकिन धन के लेनदेन में सावधानी रखें. नहीं तो भारी नुकसान भी हो सकता है. तुला राशि वाले संपत्ति संबंधी क्रय विक्रय के लिए जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न लें. वरना फायदा की जगह नुकसान हो सकता है.
मेष (Aries) Aaj ka rashifal 26 july 2024
मेष राशि वालों के व्यापार में अच्छी आमदनी होने के योग हैं. जिससे जमा पूंजी में वृद्धि होगी. भोग विलास की वस्तुओं पर अधिक धन खर्च हो सकता है. नौकरी में अधीनस्थ लाभकारी सिद्ध होगा. आर्थिक क्षेत्र में किए गए प्रयासों में सफलता प्राप्ति के संकेत प्राप्त होंगे. संपत्ति के क्रय विक्रय संबंधी मामलों में अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी. किसी परिजन से कीमती उपहार मिल सकता है. अथवा धन मिल सकता है.
उपाय :- भगवान शिव की आराधना करें. भगवान शिव को बेलपत्र, गंगाजल अर्पित करें.
वृषभ (Taurus)
आर्थिक मामलों में सोच समझकर पूंजी निवेश करें. किसी के बहकावे में न आएं. अपनी निजी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर निर्णय लें. पुरानी संपत्ति के विक्रय के लिए योजना बनेगी. आप पुराना वाहन देखकर नया वाहन खरीद सकते हैं. परिवार में किसी अतिथि के आगमन से परिवार का खर्च बढ़ा चढ़ा रहेगा. दिखावे के लिए फिजूलखर्ची करने से बचें. अपने सामर्थ्य के अनुसार ही कार्य करें.
उपाय :- भगवान शिव का दूध से अभिषेक करें. धतूरे का फल अर्पित करें. ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.
मिथुन (Gemini)
आर्थिक मामलों में योजनाबद्ध रूप से कार्य करने से लाभ होने की संभावना रहेगी. कोई पुरानी संपत्ति बेचकर नई संपत्ति खरीदने की योजना बन सकती है. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम पर अत्यधिक धन खर्च हो सकता है. इसलिए दिखावे के लिए धन खर्च करने से बचें. अन्यथा जमा पूंजी व्यर्थ बर्बाद हो सकती है.
उपाय :- रूद्र गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करें.
कर्क (Cancer)
व्यापार में आमदनी बढ़ाने का प्रयास सफल होंगे. समयबद्ध तरीके से कार्य करें. व्यापार की स्थिति मजबूत होगी. आमदनी बढ़ने से जमा पूंजी में वृद्धि होगी. आर्थिक मामलों में चली आ रही परेशानियों का समाधान होगा. धन के लेनदेन में सावधानी रखें. पुरानी संपत्ति का विक्रय करके नई संपत्ति खरीदने की योजना बनेगी. इस संबंध में जल्दबाजी न करें. संतान की जीत के आगे कर्ज लेकर धन खर्च करना पड़ सकता है.
उपाय :- शिव चालीसा का पाठ करें. भगवान शिव को शहद अर्पित करें.
सिंह (Leo)
आर्थिक क्षेत्र में उतार-चढ़ाव जैसी स्थिति रहेगी. धन का सदुपयोग करें. अनावश्यक धन व्यय से बचें. जमीन जायदाद के संबंध में पारिवारिक सदस्यों के साथ सकारात्मक वार्ता होगी. अपनी निजी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर अंतिम निर्णय लें. आपको गुप्त धन अथवा यकायक कोई कीमती उपहार मिल सकता है. सामाजिक कार्यों पर अत्यधिक धन खर्च करने से बचें.
उपाय :- सूर्य मंत्र का लाल चंदन की माला पर 108 बार जाप करें. भगवान शिव को लाल चंदन अर्पित करें.
कन्या (Virgo)
धन का अभाव बना रहेगा. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से आर्थिक क्षेत्र में अपेक्षित सहयोग न मिलने से धन मिलने में बाधा आ सकती है. बैंक में जमा धन निकालने के लिए बेहद कष्ट का सामना करना पड़ेगा. व्यापार में आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा. किसी आर्थिक लेनदेन में वाद विवाद से बचें. अन्यथा धन हानि उठानी पड़ सकती है.
उपाय :- काले कपड़े न पहने. रिश्वतखोरी से बचें.
तुला (Libra)
आर्थिक क्षेत्र में किए गए प्रयासों में सफलता मिलेगी. अचानक धन लाभ तथा खर्च होने की संभावना बन रही है. वाहन,मकान संपत्ति खरीदने की योजना बनेगी. आर्थिक मामलों में नीतिगत रूप से निर्णय लेने पड़ सकती है. धन की बचत की ओर ध्यान दें. अन्यथा अनावश्यक खर्च बढ़ सकता है. संपत्ति संबंधी क्रय विक्रय के लिए जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न लें. जोखिम पूर्ण कार्य करने में सफलता मिलने से धन लाभ होगा.
उपाय :- खोटे सिक्के पानी में बहाएं.
वृश्चिक (Scorpio)
आप यदि मिट्टी को भी पकड़ेंगे तो वह सोना बन जाएगी. अर्थात आप जो कार्य हाथ में लेंगे उसमें सफलता मिलेगी. और लाभ होगा. किसी प्रियजन से धन एवं उपहार मिलेंगे. प्रेम संबंधों में धन प्राप्त होगा. धन संपत्ति मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. किसी व्यापारिक योजना के सफल होने के योग हैं.
उपाय:- प्रतिदिन मंदिर में जाकर भगवान से क्षमा याचना करें.
धनु (Sagittarius)
आर्थिक क्षेत्र में किए गए प्रयासों में सफलता प्राप्त होने के योग बनेंगे. ऋण के लेनदेन में सावधानी रखें. नई संपत्ति के लिए नवीन संपत्ति के क्रय विक्रय के लिए प्रयास करते रहेंगे. इस संबंध में कुछ सफलता प्राप्त होने की भी संभावना रहेगी. आर्थिक मामलों में नीति, योजनाबद्ध रूप से कार्य करने से लाभकारी संकेत प्राप्त होंगे. अपनी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर पूरी निवेश आदि न करें. वाहन खरीदने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे.
उपाय :- बादाम ,अंगीठी, चिमटा, तवा आदि का दान करें.
मकर (Capricorn)
आपको जिन लोगों से आर्थिक मदद की उम्मीद है वह मौके पर ही आपको धोखा दे जाएंगे. धन के अभाव में आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य बिगड़ जाएगा. आज आपको धन का महत्व क्या है बार-बार महसूस होगा. व्यापार में उम्मीद के अनुसार बिक्री न होने से अपेक्षित लाभ नहीं होगा. नौकरी में उच्च अधिकारी से निकटता का लाभ होगा.
उपाय:- मांस मदिरा का सेवन न करें. दक्षिण मुखी श्री हनुमान जी के दर्शन करें.
कुंभ (Aquarius)
आर्थिक क्षेत्र में किए प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी. पूर्व से रुका हुआ धन प्राप्त होगा. नई संपत्ति वाहन इत्यादि खरीदने के योग बन सकते हैं. यानी आय तो बनी रहेगी परंतु व्यय भी उसी अनुपात में होता रहेगा. अनावश्यक खर्च पर नियंत्रण रखें. भूमि, मकान, वाहन इत्यादि के क्रय विक्रय संबंधी कार्य में व्यस्तता बढ़ सकती है. अपनी निजी समस्याओं का समाधान स्वयं ढूंढने का प्रयास करें.
उपाय :- गेहूं ,गुड़ ,केले का दान करें.
मीन (Pisces)
आर्थिक पक्ष कुछ कमजोर रहेगा. अध्ययन अध्यापन कार्य में जुड़े लोगों को धन एवं उपहार प्राप्त होंगे. प्रेम संबंधों में उपहारों का आदान-प्रदान होगा. विद्यार्थियों को परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त होगी. जिससे आपको उनके धन एवं उपहार की प्राप्ति होगी.
उपाय:- श्री राम रक्षा कवच का पाठ करें. श्री हनुमान जी को हलवे का भोग लगाएं.
aaj ka rashifal,aaj ka tula rashifal,today rashifal 26 july 2024,26 july rashifal,aaj ka rashifal 26 july 2024,aaj ka rashifal in hindi,26 july 2024 rashifal,daily rashifal,26 july 2024,26 july 2024 panchang,aaj ka kumbh rashifal,dainik rashifal,today horoscope in hindi 26 july 2024,today tula rashifal,26 july 2024 aaj ka rashifal,today libra rashifal,aaj ka tula rashi,aaj ka rashifal july 26 2024,danik tula rashifal,26 julai 2024 aaj ka rashifal