Anant Ambani Radhika Merchant News : भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी आज यानी शुक्रवार (12 जुलाई) को दूल्हा बन रहे हैं. अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से हो रही है. शादी के अगले दिन यानी 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह होगा, लेकिन ये शादी इतनी शाही और भव्य है जैसे पहले ना कभी सुनी गई थी ना देखी गई. इस शादी में मेहमानों से लेकर रस्मों तक सबकुछ बेहद खास है.
मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में विवाह के पहले गृह शांति पूजा करवाई गई. शादी से ठीक एक दिन पहले यानी गुरुवार (11 जुलाई) को ये पूजा करवाई गई, जिसमें अंबानी का पूरा परिवार मौजूद था. गृह शांति पूजा से ठीक एक दिन पहले एंटीलिया में शिव शक्ति पूजा करवाई गई थी. बर्फ जैसा दिखने वाला शिवलिंग तैयार किया गया था, जिसकी पूजा अर्चना की जा रही थी. शिव शक्ति पूजा के लिए अनंत और राधिका ने भगवान शिव के नीले रंग को धारण किया था. नीले कुर्ते पायजामे के साथ अनंत अंबानी के गले रुद्राक्ष की माला भी मौजूद थी.
क्यों करवाई जाती है शिव शक्ति पूजा?
भगवान शिव और देवी पार्वती को एक दूसरे का पूरक माना जाता है, इसीलिए अर्धनारीश्वर रूप में भी इनकी पूजा की जाती है और शिव-पार्वती की पूजा को शिव-शक्ति पूजन के नाम से भी जाना जाता है. कहा जाता है कि शादी से पहले शिव शक्ति पूजन से दूल्हा-दुल्हन के जीवन में खुशहाली बनी रहती है.
एंटीलिया में लगी सितारों की भीड़
शिव शक्ति पूजा में बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की. रणवीर सिंह क्रीम कलर के कुर्ते में पहुंचे थे. जाह्नवी कपूर बिल्कुल दुल्हन की तरह तैयार होकर पूजा में पहुंची थीं. उन्होंने मशहूर फैशन डिजाइनर अनामिक खन्ना का तैयार किया हुआ लहंगा पहना था. अनंत और राधिका की प्री वेडिंग सेरेमनी से लेकर लगभग हर फंक्शन में पहुंचने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी के साथ शिव शक्ति पूजा में शामिल हुए थे.
संजय दत्त अपने चिर-परिचित पठानी सूट पहनकर पूजा में शामिल हुए. शिव शक्ति पूजा में मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी पत्नी टीना अंबानी के साथ पहुंचे थे. दरअसल 10 जुलाई यानि बुधवार को मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में सिर्फ शिव शक्ति पूजा ही नहीं थी बल्कि मेहंदी सेरेमनी का आयोजन भी किया गया था.
Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: अनंत-राधिका की शादी से एक दिन पहले एंटीलिया में क्या-क्या हुआ, जानें, सितारों का पूरा कुनबा पहुंच रहा, शादी की खूब चर्चा हो रही है