500 Rupee New Note Viral News: RBI ने जारी की बड़ी सुचना? वायरल हुआ…बंद होने जा रहे 500 रूपये के नोट महात्मा गाँधी की जगह दिखेंगे ये, जानिए पूरी सच्चाई…
RBI ने जारी की बड़ी सुचना, बंद होने जा रहे 500 रूपये के नोट महात्मा गाँधी की जगह दिखेंगे ये, जानिए पूरी खबर फिर वायरल हो रही है। लेक़िन इसे लेकर सच्चाई क्या है यह जानना जरूरी है।… वायरल मेसेज में तो यह कहा जा रहा कि इस महीने एक बार फिर से देश वासियों को नोट बंदी का सामना करना पड़ सकता है। जनवरी में अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन के साथ ये न्यूज़ काफी वायरल हो गयी थी की अब सरकार 500 रुपए के नोट को बंद करके नया नोट जारी करने जा रही है.?
500 Rupee New Note Viral News
जिस पर महात्मा गाँधी की जगह भगवन राम की फोटो होगी और लाल किले की जगह राम मंदिर की फोटो होगी | ऐसे में सवाल उठता है की क्या आरबीआई भगवान श्रीराम और अयोध्या में तैयार हो रहे राम मंदिर की तस्वीरों के साथ 500 रुपये का नोट जारी करने जा रहा है?
RBI ने जारी की बड़ी सुचना, बंद होने जा रहे 500 रूपये के नोट महात्मा गाँधी की जगह दिखेंगे ये, जानिए पूरी जानकारी…
महात्मा गांधी की जगह श्रीराम की है Photo…?
सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम और अयोध्या में श्रीराम मंदिर के तस्वीरों के साथ वाला 500 रुपये के नोट को देखें तो 500 रुपये के नोट में जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर है वहां वायरल हो रहे 500 रुपये के नोट में भगवान श्रीराम की तस्वीर है और नोट के पीछे जहां लाल किले की फोटो है वहां अयोध्या में तैयार हो रहे राम मंदिर की तस्वीर है. सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम के फोटो के साथ 500 रुपये का नोट ट्रेंड कर रहा है.
RBI जारी कर रहा New Note Viral News…
इस नोट के वायरल होते ही लोगों की अंदर इस नोट को लेकर जिज्ञासा बढ़ गयी और लोगों ने RBI से सवाल करना शुरू कर दिया और इसको क्लियर करते हुए RBI ने सामने आकर बताया है कि भगवान श्रीराम की तस्वीरों के साथ वायरल हो रहा 500 रुपये का नोट फर्जी है।
बैंकिंग सेक्टर के जानकार और वॉयस ऑफ बैंकिंग के फाउंडर अश्वनी राणा ने कहा, आरबीआई की तरफ से ऐसी कोई ना तो घोषणा की गई है और ना जानकारी दी गई है उन्होंने कहा कि ये एक फेक न्यूज है. आरबीआई ऐसा कोई 500 रुपये के नए सीरीज का नोट जारी नहीं करने जा रहा है। RBI ने यह भी बताया है की लोग ऐसी खबरों पर विश्वास न करें जब तक कोई खबर RBI आधिकारिक रूप पर जारी नहीं करता
आरबीआई पहले भी कर चुका है खंडन
ऐसा पहला मौका नहीं है जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (mahatma gandhi ) की जगह किसी और तस्वीर के साथ 500 रुपये के नए सीरीज के नोट जारी किए जाने की बात सामने आई है. जून 2022 में ये बातें रिपोर्ट की जा रही थी कि आरबीआई मौजूदा करेंसी और बैंक नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर को बदलकर रवींद्रनाथ टैगोर और मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम की तस्वीर वाले नए सीरीज के नोट छापने पर विचार कर रहा है. जिसके बाद आरबीआई को इस खबर का खंडन करने के लिए सामने आना पड़ा. तब आरबीआई ने कहा था कि ऐसा कोई प्रस्ताव आरबीआई के सामने नहीं है.
बंद बंद बंद 500 की नोट बंद……RBI ने जारी की बड़ी सुचना?