CG SI Exam Result Final date : रायपुर – छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से पुलिस विभाग के उपनिरीक्षक (SI) भर्ती परीक्षा के परिणाम को लेकर बड़ी खबर आई है। प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया है कि परिणाम आने वाले 10 से 15 दिनों के भीतर घोषित कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने हाल ही में प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों से मुलाकात की और उन्हें बताया कि कोर्ट के निर्णय के बाद 370 पदों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इंटरव्यू भी ले लिया गया है और अब लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा के परिणाम को मर्ज कर एक संयुक्त रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार उनके धैर्य की सराहना करती है और जल्द ही परिणाम जारी करेगी। हाल ही में अभ्यर्थियों ने परिणाम के जल्दी जारी करने की मांग को लेकर गृहमंत्री के बंगले के बाहर धरना प्रदर्शन किया था। मंत्री विजय शर्मा ने उनके साथ जमीन पर बैठकर सीधी बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना।
इस घोषणा से अभ्यर्थियों को राहत मिली है और अब वे रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
CG SI Exam Result Final date: SI भर्ती अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी.. गृहमंत्री विजय शर्मा ने दिया आश्वासन …बताया कब जारी होगा परिणाम, ख़ुशी का माहौल…