De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 2: अजय देवगन, आर माधवन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म दे दे प्यार दे 2 ने दूसरे दिन अपनी रफ्तार पकड़ ली है। ओपनिंग धीमी रहने के बाद फिल्म ने डे 2 पर 12.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।

इसके साथ ही फिल्म का दो दिनों का कुल नेट कलेक्शन 21 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 50 करोड़ के करीब पहुंच चुका है।
ALSO REAd- Rakul Preet Singh Photos: भूरा-ब्लैक ड्रेस में मचाई सनसनी, देखिए वायरल PHOTO
पहले दिन फिल्म ने 8 करोड़ (भारत) और वर्ल्डवाइड 29.25 करोड़ कमाए थे। डे 2 की बढ़ी हुई कमाई से उम्मीदें फिर बढ़ गई हैं।

फिल्म को अंशुल शर्मा ने डायरेक्ट किया है। इसमें अजय देवगन (आशीष), रकुल प्रीत (आयशा) और आर माधवन (रज्जी) मुख्य किरदार में हैं।

कहानी 52 साल के एनआरआई आशीष और 28 साल की आयशा की रिलेशनशिप के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां उम्र के फासले के कारण कई कॉमिक और इमोशनल ट्विस्ट देखने को मिलते हैं।


