Deependra Singh Airi hit six sixes in an over अल अमेरात (कतर)। नेपाल के आक्रामक बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी शनिवार को यहां टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गये।
एरी ने यहां चल रहे ‘एसीसी मेन्स प्रीमियर कप टी20’ अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान मेजबान कतर के खिलाफ यह कारनामा किया।
Deependra Singh Airi ऐरी से पहले भारतीय दिग्गज युवराज सिंह (टी20 विश्व कप 2007 के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ) और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड (2021 में श्रीलंका के अकिला धनंजय के खिलाफ) एक ओवर में छह छक्के लगा चुके हैं।
ALSO READ- Periods Holiday: पीरियड्स के दौरान छुट्टी: इसी यूनिवर्सिटी ने छात्राओं को दी बड़ी सौगात, Periods के दौरान छुट्टी देने वाले प्रस्ताव को दी मंजूरी…
चौबीस साल के ऐरी 21 गेंद की पारी में सात छक्के और तीन चौकों की मदद से 64 रन पर नाबाद रहे। उनकी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से नेपाल ने सात विकेट पर 210 रन बनाये।
कतर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 178 रन बना सकी। नेपाल ने इस मैच को 32 रन जीता।
https://twitter.com/SuvamKoirala_45/status/1779131422596296961?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1779131422596296961%7Ctwgr%5E59091c11e70a421a44b5b413e68db29ae47a9e72%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.punjabkesari.in%2Fnational%2Fnews%2Fafter-yuvraj-this-batsman-hit-6-sixes-in-one-over-watch-video-1966813
नेपाल ने श्रृंखला के शुरूआती मैच में मलेशिया को पांच विकेट से हराया था। Deependra Singh Airi
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐरी एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं। दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स और अमेरिका के जसकरन मल्होत्रा ने एकदिवसीय में एक ओवर में छह छक्के लगाये हैं।
एरी इससे पहले भी लगातार छह छक्के लगा चुके हैं। पिछले साल सितंबर में हांगझोऊ एशियाई खेलों के दौरान उनका यह कारनामा दो ओवरों में पूरा हुआ था। नेपाल ने इस टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में तीन विकेट पर 314 रन का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया था।
Dipendra Singh Airee : 6,6,6,6,6,6…. युवराज के बाद इस क्रिकेटर ने एक ओवर में ठोके 6 छक्के, देखें Video