ed raids cg : जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ में आज शनिवार को ED ने दबीश दी है. ईडी ने मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट Bamleshwari Temple Trust के अध्यक्ष और डोंगरगढ़ Dongargarh राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल Manoj Agarwal के घर पर सुबह छापा मारा है. मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के घर पर सुबह 5 बजे से ईडी की छापेमार ed raids कार्रवाई जारी है.
ALSO READ- CG Police Transfer 2024: CG में पुलिस विभाग में ट्रांसफर, TI, SI और ASI का हुआ ट्रांसफर.. देखें List
ईडी ने दो अलग-अलग गाड़ी में पहुंचकर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के ठिकाने पर रेड कार्रवाई की है. फिलहाल ईडी की कार्रवाई जारी है.

ed raids cg Manoj Aggarwal President of Bamleshwari Temple Trust| ed raids cg: मां बम्लेश्वरी-मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के घर ED का छापा, सुबह 5 बजे 2 अलग-अलग गाड़ियों में पहुंची टीम