छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की बॉर्डर पर मुठभेड़, छत्तीसगढ़ : महाराष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्र में सोमवार दोपहर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सल मारे गए। घटना बलरामपुर थाना क्षेत्र की है। मुठभेड़ स्थल से तीन स्वचालित हथियार भी बरामद किए गए हैं। उनके पास से एक एके-47 और एक इंसास राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।
>>> CG- IED ब्लास्ट से 2 बच्चों की मौत, खेलते-खेलते खेत में पड़े IED के पास गए बच्चे …खेलने के दौरान फटा
उन्हें हेलीकॉप्टर से गढ़चिरौली ले जाया गया।
मारे गए आतंकवादियों में से तीन की पहचान कर ली गई है। डीवीसी सदस्य और पेरिमिली कमांडर वासु समर कोरचा पर 16 लाख रुपये, पेरिमिली दलम सदस्य रेशमा मरकाम पर चार लाख रुपये और पेरिमिली दलम सदस्य कमला मांडवी पर दो लाख रुपये का इनाम था। जवानों ने कुल तीन नक्सलियों को मार गिराया है। ऐसे में इस मुठभेड़ में कुल 22 लाख रुपये के तीन नक्सल मारे गए हैं। तीनों मारे गए नक्सलियों के शवों को हेलीकॉप्टर से गढ़चिरौली ले जाया गया है।
गौरतलब है कि जवानों को लगातार नक्सलों के खिलाफ सफलता मिल रही है। इससे पहले कांकेर जिले के हिडूर के जंगलों में 29 और टेकामेटा के जंगलों में 10 नक्सल मारे गए थे।
>>> Business Idea starting 20 thousand Rs: मात्र 20 हजार रुपए में शुरू करें अपना बिजनेस, हर महीने लाखों की कमाई का रास्ता साफ …
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की बॉर्डर पर मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर, तीनों पर था 22 लाख रुपए का इनाम