रायपुर। अगर आप त्योहारों में अपने सपनों का आशियाना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर हो सकती है। दरअसल, रियल एस्टेट कंपनियों द्वारा त्योहारों के अवसर पर निकाले जाने वाले आफर के पहले ही सभी बैंक सक्रिय हो गए हैं।
बैंक अपने उपभोक्ताओं को कम ब्याज दर पर होम लोन आफर दे रहे हैं। साथ ही प्रोसेसिंग फीस में भी राहत दी जा रही है। एसबीआइ, सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक, पीएनबी, यूको बैंक SBI, Central Bank, Union Bank, PNB, UCO Bank आदि के साथ ही निजी बैकों ने भी त्योहारी आफर शुरू कर दिए हैं।
MUTUAL FUND INVESTMENT: THE TOP EQUITY SIP PERFORMER
इन दिनों यूनियन बैंक आफ इंडिया और एसबीआइ द्वारा सबसे कम ब्याज दर 8.40 प्रतिशत सालाना के हिसाब से होम लोन प्रदान किया जा रहा है। यूको बैंक द्वारा 8.45 प्रतिशत ब्याज दर पर होम लोन दिया जा रहा है। हालांकि होम लोन की अंतिम ब्याज दरें आवेदन के क्रेडिट स्कोर, पेशा, वेतन, लोन राशि और नियोक्ता की प्रोफाइल पर निर्भर करती है।
बैंक आफ बड़ौदा ने लांच किया त्योहारी आफर Bank of Baroda launches festive offer
बैंक आफ बड़ौदा ने त्योहारी आफर लांच किया है। इसे बीओबी के संग त्योहार की उमंग नाम दिया गया है। यह अभियान 31 दिसंबर तक चलेगा। इसमें आकर्षक ब्याज दरों पर होम लोन, पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन उपलब्ध है। बैंक का कहना है कि आम उपभोक्ताओं के लिए यह काफी अच्छा मौका है।
ALSO READ- OYO होटल में सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में मिले 24 से ज्यादा युवक-युवतियां, Hotel Prince का मामला
ईएमआइ भी होगी कम EMI will also be less
इन दिनों बजाज हाउसिंग लिमिटेड द्वारा 8.45 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर होम लोन आफर दिया जा रहा है। इसमें 40 साल के लिए लोन लिया जा सकता है और पांच करोड़ तक अप्लाई किया जा सकता है।
BEST THREE IPO TO OPEN NEXT WEEK
गोल्ड लोन पर विशेष आफर Special offer on gold loan
गोल्ड लोन देने वाले संस्थानों द्वारा गोल्ड लोन पर विशेष आफर दिया जा रहा है, उपभोक्ताओं द्वारा इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। बीते कुछ वर्षों से गोल्ड लोन काफी बढ़ता जा रहा है। उपभोक्ताओं द्वारा आवश्यकता के अनुसार गोल्ड लोन लिया जा रहा है।
ALSO READ- आलीशान फ्लैट में SEX रैकेट: दरवाजा खुला तो आपत्तिजनक हाल में मिलीं विदेशी महिलाएं, कपड़ा देख शर्मा गए लोग
Home Loan Offer: घर खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग तो बैंक दे रहे सस्ते Home Loan का Offer…