WhatsApp Group Join Now
Kisaan Nyay Yojana राजीव गांधी किसान न्याय योजना को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है. मुंगेली प्रवास के दौरान साव ने किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना की चौथी किस्त देने के संकेत दिए हैं.
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से बातचीत में राजीव गांधी न्याय योजना की चौथी किश्त देने के सवाल पर कहा, किसानों काे उनका वाजिब हक मिलकर रहेगा. सरकार बदलने से किसी का हक समाप्त नहीं होता है. किसानों को हमारी सरकार हक की राशि निश्चित रूप से देगी.
https://hindi.thebharatexpress.com/wp-content/uploads/2023/09/kisan-good-news-pn-yogyna.jpg
Kisaan Nyay Yojana: BJP किसानों को देगी Kisaan Nyay Yojana की चौथी क़िस्त, Arun Sao का बड़ा ऐलान !