RAIPUR BREAKING : बलात्कार के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में उक्त मामले के आरोपी को गिरफ़्तार किया गया
ALSO READ- बीच सड़क पर आदिवासी युवक की पिटाई का VIDEO, वीडियो वायरल कर CM और कमिश्नर से की कार्रवाई की मांग
मामले कि पीड़िता द्वारा दिनांक 11/03/2024 को धरसिवा थाना पहुँच कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 8-3-24 के सुबह 06.00 बजे लगभग अपने घर में साफ सफाई कर रही थी उसकी मां अंदर सो रही थी उसी समय पड़ोसी घर में आया और उसके हाथ जबरदस्ती पकड़कर बगल कमरा में खिचते ले गया और उसे नीचे जमीन में पटक दिया था वह हाथ छुडाकर खड़ा हो गयी तब आरोपी द्वारा फिर उसका हाथ पकड़ लिया और जबरदस्ती उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाया है और किसी को घटना के बारे में बताओगी तो जान से मार दूंगा कहकर धमकी देकर चला गया था।पीड़िता के अन्य परिजन गाँव में नहीं थे गाव में नही था आने पर घटना के बारे में वह बताई और 11/03/2024 को प्रकरण दर्ज कराया गया पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 12/03/2024 आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
नाम आरोपी :- चंद्रहास कुरें पिता कोंदा कुर्रे निवासी ग्राम खौना चौकी सिलयारी ( थाना धरसिवा ) ज़िला रायपुर
ALSO READ- BJP सांसद का ‘X’ अकाउंट हैक, Hacker ने शेयर कर डाले Spa और बॉडी मसाज के वीडियो और अश्लील VIDEO
RAIPUR BREAKING: पड़ोसी ने घर में घुसकर किया बलात्कार, जान से मरने की धमकी देकर चला गया…