WhatsApp Group Join Now
बिलासपुर। VIDEO….शिक्षक ने मांगी माफी Sharabi Teacher Ka Video Viral : बिलासपुर 3 मार्च 2024। अकड़-अकड़ कर कभी कलेक्टर को शिकायत कर देने…कभी DEO के पास जाने की चुनौती देने वाले मास्साब की अकड़ निकल गयी है। Sharabi Teacher Ka Video Viral दो दिन पहले महिला प्रधान पाठक के सामने स्कूल में जाम छलकाने वाले मास्टर साहब ने माफी मांगी है। जिस तरह से दारूबाजी करते मास्टर साहब का वीडियो वायरल हुआ था, अब उसी तरह से मास्टर साहब का माफी मांगते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में शिक्षक ये कहते हुए नजर आ रहे हैं, उन्होंने स्कूल में शराब का सेवन किया था, जो काफी गलत है, उन्होंने सभी हाथ जोड़कर अपने किये कृत्य के लिए माफी मांगी है। शिक्षक ने ये भी कहा है कि उन्होंने जो गलती की है, वो आगे से कभी नहीं दोहरायेंगें।