Supriya Bhardwaj : नई दिल्ली : बदसलूकी और अन्याय जैसे आरोपों के साथ पिछले दिनों कांग्रेस से इस्तीफा देने वाली राधिका खेड़ा का कांग्रेस ने विकल्प ढूंढ लिया हैं। दरअसल कांग्रेस ने राधिका खेड़ा की जिम्मेदारी अब पार्टी की एक नेत्री को सौंप दिया हैं। (Supriya Bhardwaj Congress New National Coordinator) इस नए नियुक्ति से सम्बंधित आदेश भी पार्टी की ओर से जारी कर दिया गया है।
>>> CBSE 12 वीं बोर्ड में मात्र 3 अंकों से आई सप्लीमेंट्री, चुनरी का फंदा बनाकर छात्रा ने लगाई फांसी, बेटी को देख मां के उड़े होश
Radhika Khera Latest News
दरअसल कांग्रेस ने सुप्रिया भारद्वाज को कांग्रेस का नया नेशनल कोऑर्डिनेटर यानी राष्ट्रीय समन्वयक घोषित किया हैं। इससे फेल इस पद पर राधिका खेड़ा थी। (Supriya Bhardwaj Congress New National Coordinator) वह पिछले दिनों कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गई थी। नया आदेश कांग्रेस वर्किंग कमिटी के मेंबर पवन खेड़ा की तरफ से जारी किया गया है। बता दें कि सुप्रिया इस नई जिम्मेदारी से पहले पत्रकार रही हैं। वह देश नामी मीडिया संस्थानों में काम कर चुकी हैं।
Supriya Bhardwaj: राधिका खेड़ा का विकल्प.. इस महिला पत्रकार को कांग्रेस ने दी ‘National Coordinator’ की जिम्मेदारी, देखें आदेश..