रायपुर। राजधानी रायपुर से सटे खरोरा में होली के दिन जमकर बलवा हुआ। इस मारपीट में करीब 6 लोगों के सिर बुरी तरह फट गए। इस पूरी घटना का अब वीडियो सामने आया है। जिसमें खून से सने घायलों को भी साफ देखा जा सकता है।
Free Laptop Yojana Apply Form 2024: सभी छात्र को Free में मिलेगा Laptop, जान जानकारी ?पू री योग्यता, जान आपको कैसे Free Laptop मिलेगा
इस मामले में पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उन्होंने थाने जाकर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई तो आरोपियों के राजनीतिक दबाव में आकर खरोरा पुलिस ने उन पर जबरन छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर दिया। साथ ही 10 आरोपी भी बना दिए। जिससे दोनों पक्ष आपस में समझौता करवा ले।
ये पूरा मामला खरोरा थाना क्षेत्र के बेल्दार सिवनी के सतनामी पारा का है। पीड़ित छगन पुरैना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 25 मार्च को होली के दिन मोहल्ले के लोग डीजे बजा कर होली खेल रहे थे। महिला और पुरुष अलग-अलग नाच रहे थे। तभी उनके भाई का बेटा अनिल महिलाओं की तरफ जाने लगा। जिसे मना कर दिया गया।
ALSO READ- शराब प्रेमियों को झटका: छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से 200 रुपए तक महंगी हो जाएगी दारू, देसी में भी मिलेगा अलग-अलग ब्रांड
इसी बीच दूसरे पक्ष के पप्पू पुरैना, चौवा पुरैना अजित घृतलहरे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर मारपीट चालू कर दी। आरोपियों ने बांस, डंडे और पाइप से वहां मौजूद छगन पुरैना, अनिल पुरैना, भजन पुरैना और अन्य लोगों पर हमला कर दिया।
रायपुर में बलवा का VIDEO, कई लोगों के सिर फूटे; घायल बोले- उन लोगों ने कहा, जो हमसे टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा, फिर लाठी-डंडों से पीटा