CG Congress : रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “शराबबंदी की दुहाई देने वाली भाजपा अब सत्ता में आकर खामोश हो गई है।”
उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने चुनाव से पहले शराबबंदी के नाम पर जनता से झूठे वादे किए, लेकिन अब सरकार बनने के बाद शराबबंदी की बात तक करना बंद कर दिया है।
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा —
“भाजपा सरकार न केवल शराबबंदी पर मौन है बल्कि उसने शराब के विक्रय को बढ़ावा देने का काम किया है। राज्य में शराब की दुकानों की संख्या 700 से बढ़ाकर 1400 कर दी गई है। हर देशी शराब दुकान में अब अंग्रेजी शराब और अंग्रेजी दुकान में देशी शराब बेची जा रही है।”
उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल से 67 नई शराब दुकानें भी खोली गई हैं, जिससे साफ है कि सरकार कमीशन के लालच में शराब बिक्री बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि नकली और अवैध शराब का कारोबार भाजपा सरकार के संरक्षण में तेजी से फल-फूल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी दुकानों से प्रति पेटी ₹200 अतिरिक्त लेकर शराब गली-मोहल्लों में कोचियों के जरिए बेची जा रही है, जबकि कई जगह नकली सरकारी होलोग्राम के साथ शराब की बिक्री हो रही है।
उन्होंने आगे कहा —
“डोंगरगढ़ के बाटलिंग प्लांट में पानी मिलाते हुए लोग रंगे हाथों पकड़े गए, लेकिन सरकार ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। यही भाजपा का असली चेहरा है जो जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है।”
कांग्रेस ने भाजपा पर तीखा वार करते हुए कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार नियंत्रण नहीं, बल्कि शराबीकरण को बढ़ावा दे रही है।
“भाजपा सरकार जनता को शराबी बनाने पर तुली है, और छत्तीसगढ़ को नशे के गढ़ में बदल रही है।”


