279 Doctors Posted In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्रालय ने 33 विशेषज्ञ डॉक्टरों और 246 एमबीबीएस डॉक्टरों की संविदा नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। संचालक स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा जारी आदेश में एमडी, एमएस एवं एमबीबीएस की वर्ष 2023 की विश्वविद्यालयीन परीक्षा में शामिल होने वाले डॉक्टरों को उनके द्वारा निष्पादित अनुबंध के अनुसार दो वर्ष के लिए अस्पतालों में पदस्थ किया गया है।
इस पोस्टिंग में सरगुजा और बस्तर संभाग को सबसे ज्यादा डॉक्टर मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने कहा था कि कुछ ही दिनों में राज्य में 250 से ज्यादा डॉक्टरों की नियुक्ति की जायेगी. (Chhattisgarh Health Department)
279 Doctors Posted In Chhattisgarh: जारी पदस्थापन आदेश के मुताबिक मेडिकल ऑफिसर (पीजी) को सामान्य क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों में 69850 रुपये और अनुसूचित क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों में 76200 रुपये प्रति माह एकमुश्त मानदेय का भुगतान किया जाएगा.
279 Doctors Posted In Chhattisgarh: मेडिकल ऑफिसर (एमबीबीएस) (MBBS doctors) को सामान्य क्षेत्र में 57150 रुपये और अनुसूचित क्षेत्र में 69850 रुपये का मानदेय दिया जाएगा।