मनोरंजनब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

Anuj Sharma car tire BLAST: CG सुपर स्टार अनुज शर्मा की कार का 2 टायर फटा, बाल-बाल बचे छत्तीसगढ़ के सुपर स्टार, राजधानी लौटते वक्त हुआ ये हादसा

जांजगीर। छत्तीसगढ़ के सुपर स्टार और बीजेपी नेता अनुज शर्मा इस समय लगातार प्रदेश के कई क्षेत्रों में चुनावी दौरे पर है। इसी क्रम में आज वे सक्ती दौरे पर थे। इसी दौरान वापस लौटते समय उनकी गाड़ी हादसे होते होते बच गई। जानकारी के अनुसार, उनकी गाड़ी का 2 टायर फटा गया। हां​लकि इस घटना में अनुज शर्मा बाल बाल बच गए। बताया जा रहा है कि किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहींं हुआ है।

ALSO READ- दोस्ती हुई सर्मसार: सहेली ने सहेली को होटल बुलाया… फिर युवती से दो युवकों ने किया गैंगरेप, सहेली ने बनाई RAPE का वीडियो

बताया जा रहा है कि कार में अनुज शर्मा समेत पांच लोग सवार थे। हादसा अकलतरा और बिलासपुर के बीच हुआ। फिल हाल इस घटना से किसी को कोई नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार और पद्मश्री अनुज शर्मा हाल ही में एक जून को बीजेपी में शामिल हुए है। उनके साथ कई लोगों ने भी बीजेपी की सदस्यता ली है।

ALSO READ- CG chunav 2023: TS सिंहदेव से एंटी रहने वाले इन विधायकों की कट सकती है टिकट… टिकट के लिए ऊपर नहीं भेजा गया नाम !

Anuj Sharma car tire BLAST: CG सुपर स्टार अनुज शर्मा की कार का 2 टायर फटा, बाल-बाल बचे छत्तीसगढ़ के सुपर स्टार, राजधानी लौटते वक्त हुआ ये हादसा

Related Articles